[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गैंगवार के आरोपियों के बाल काटे, थाने में परेड कराई:दो हत्या के मामले में 7 बदमाश गिरफ्तार, 50 लाख रुपए की सुपारी दी थी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

गैंगवार के आरोपियों के बाल काटे, थाने में परेड कराई:दो हत्या के मामले में 7 बदमाश गिरफ्तार, 50 लाख रुपए की सुपारी दी थी

गैंगवार के आरोपियों के बाल काटे, थाने में परेड कराई:दो हत्या के मामले में 7 बदमाश गिरफ्तार, 50 लाख रुपए की सुपारी दी थी

झुंझुनूं : झुंझुनूं जिले के गोठड़ा थाना क्षेत्र के खिरोड़ में शुक्रवार को हुए गैंगवार के मामले में पुलिस ने रविंद्र कटेवा गैंग के 4 और कृष्णकांत गैंग के 3 सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है। साथ ही 8 वाहनों को जब्त किया है। साथ ही अपराधियों के बाल काटकर थाने में परेड कराई।

झुंझुनूं एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया- 12 दिसंबर को गोठड़ा थाना अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मीणा को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के खिरोड़ में स्थित कैमरी की ढाणी में रविंद्र कटेवा के मकान के आगे फायरिंग हुई है। स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए चार बदमाशों ने हत्या के इरादे से फायरिंग कर दी। जिसमें रविंद्र कटेवा के साथ सुनिल सुंडा की गोली लगने से मौत हो गई। फायरिंग के बाद जब चारों बदमाश भागे तो रविंद्र औऱ उसके साथियों ने उनका पीछा किया। इसके बाद गांव के एक खेत में दोनों के गैंग के बीच फिर फायरिंग होती है, जिसमें कृष्णकांत उर्फ गोलू की गोली लगने से मौत हो जाती है।

पुलिस ने 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रविंद्र कटेवा और उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रविंद्र कटेवा और उसके तीन साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बदमाशों का सिर मुंडवाकर परेड कराई।
पुलिस ने बदमाशों का सिर मुंडवाकर परेड कराई।

जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहा था विवाद

एसपी ने बताया-मामले में पुलिस ने रविवार को कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की है। दोनों के बीच झगड़े की मुख्य वजह भादवासी गांव में श्रवण भादवासी की 23 से 24 बीघा जमीन है, जिसमें रविंद्र कटेवा की दिलचस्पी थी। जिसकी उनकी नोटरी करा ली थी। इस पर श्रवण भदवासी को लगा कि रविंद्र को रास्ते से हटा देंगे तो जमीन नहीं जाएगी। इस जमीन के विवाद को लेकर रविंद्र कटेवा गैंग ने नवंबर 2024 में श्रवण भदवासी को पीटा था।

50 लाख रुपए में दी सुपारी

एसपी ने बताया-श्रवण भदवासी ने बदला लेने के लिए पिंटू नाम के बदमाश को 50 लाख रुपए की सुपारी दी थी। इसके लिए 5 लाख रुपए कैश ट्रांसफर किया जा चुका था। 10 दिन से इस वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग चल रही थी। घटना से एक दिन पहले रेकी भी की गई थी।

दो हत्याओं में सात आरोपी गिरफ्तार

एसपी ने बताया-गैंगवार के दौरान सुनिल सुंडा की हत्या के मामले में राजू, पिंटू और नंदलाल फौजी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि कृष्णकांत की मौत हो चुकी है। वहीं कृष्णकांत की हत्या के मामले में रविंद्र कटेवा गैंग के रविंद्र, विकास, संदीप गिल और पंकज को गिरफ्तार कर लिया है।

गैंगस्टर रविंद्र कटेवा के घर पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

पुलिस की 7 गाड़ियां रविंद्र कटेवा के घर पहुंची।
पुलिस की 7 गाड़ियां रविंद्र कटेवा के घर पहुंची।
रविंद्र कटेवा के घर में सर्च ऑपरेशन चलाया।
रविंद्र कटेवा के घर में सर्च ऑपरेशन चलाया।

अवैध संपत्ति जब्त करने की होगी कार्रवाई

एसपी ने बताया-अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इसके लिए अपराधियों द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति को जब्त किया जाएगा। साथ ही पुलिस ने इनकी 8 गाड़ियों को जब्त किया है। मामले में जांच की जा रही है। आगे अन्य गिरफ्तारी की जाएगी।

Related Articles