झुंझुनूं में अधिकारियों ने ऐतिहासिक बावड़ी में लगाई झाड़ू:मंदिरों में साफ-सफाई की; व्यापारियों को बांटे कपड़े के थैले, स्टूडेंट्स को दिलाई स्वच्छता की शपथ
झुंझुनूं में अधिकारियों ने ऐतिहासिक बावड़ी में लगाई झाड़ू:मंदिरों में साफ-सफाई की; व्यापारियों को बांटे कपड़े के थैले, स्टूडेंट्स को दिलाई स्वच्छता की शपथ
झुंझुनूं : नगर परिषद झुंझुनूं ने रविवार को स्वच्छता, नागरिक सहभागिता, जन-जागरूकता और शहर के सौंदर्यीकरण को समर्पित अभियान चलाया। अभियान के तहत ऐतिहासिक स्मारकों की साफ-सफाई से लेकर प्लास्टिक मुक्त अभियान और एक विशाल स्वच्छता रैली शामिल रही, जिनमें प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

प्रमुख स्मारकों और धार्मिक स्थलों पर श्रमदान
नगर परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की शुरुआत ऐतिहासिक महत्व रखने वाली मेड़तनी बावड़ी और उसके आसपास के क्षेत्रों में विशेष साफ-सफाई एवं श्रमदान से हुई।
अभियान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैलाश चंद यादव, उपखण्ड अधिकारी (SDM) कौशल्या विश्नोई, विकास अधिकारी सीताराम, आयुक्त देवीलाल बोचलिया सहित नगर परिषद के अधिकारियों और कार्मिकों ने मुख्य रूप से भाग लिया और श्रमदान किया। इसके बाद, शनिचर जी का अखाड़ा, लक्ष्मी नारायण मंदिर, सत्यनारायण भगवान मंदिर और आसपास के क्षेत्रों में भी साफ-सफाई कर आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने का सशक्त संदेश दिया गया।
व्यापारियों को बांटे गए कपड़े के थैले
नगर परिषद ने प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की। नेहरू मार्केट में अधिकारियों ने व्यापारियों से समझाइश की।
प्लास्टिक के इस्तेमाल को कम करने तथा कपड़े के थैले के उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया।
इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, उपखण्ड अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद और नगर परिषद के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को कपड़े के थैले वितरित किए गए। व्यापारियों से लगभग 5-6 किलो प्लास्टिक थैलियां समर्पित कराई गईं और उन्हें भविष्य में इसका उपयोग न करने की शपथ दिलाई गई।

स्वच्छता रैली और शपथ ग्रहण समारोह
स्वच्छता और नागरिक सहभागिता की कड़ी में एक रैली का आयोजन किया गया। रैली के आरंभ से पूर्व, जिला कलेक्ट्रेट के सामने मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा नगर परिषद, जिला परिषद, पंचायत समिति और स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता की शपथ दिलाई गई।
बच्चों द्वारा साफ-सफाई का आह्वान करती हुई बहुत सुंदर रंगोली भी बनाई गई। स्वच्छता के महत्त्व को दर्शाते हुए बच्चों और नगर परिषद अधिकारियों/कार्मिकों द्वारा सुरक्षा केन्द्र से प्रारंभ होकर नगर परिषद होते हुए शहीद स्मारक तक रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से झुंझुनूं के आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया गया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966468


