पेयजल समस्या, एईएन पर ज्ञापन नहीं लेने का आरोप:नाराज ग्रामीणों ने धरना दिया, एसडीएम से की शिकायत
पेयजल समस्या, एईएन पर ज्ञापन नहीं लेने का आरोप:नाराज ग्रामीणों ने धरना दिया, एसडीएम से की शिकायत
चिड़ावा : चिड़ावा शहर के जलदाय कार्यालय में ओजटू गांव के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। पूर्व सैनिक शीशराम डांगी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में ग्रामीण ज्ञापन देने पहुंचे थे। आरोप है कि सहायक अभियंता (एईएन) सविता चौधरी ने कार्यालय से बाहर आकर ज्ञापन लेने से इनकार कर दिया।
नाराज ग्रामीण कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने करीब आधे घंटे तक प्रदर्शन किया, लेकिन एईएन ज्ञापन लेने नहीं आईं। इसके बाद, शीशराम डांगी के नेतृत्व में ग्रामीण उपखंड अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम डॉ. नरेश सोनी से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई और एईएन सविता चौधरी के व्यवहार की शिकायत की। एसडीएम सोनी ने ग्रामीणों को समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने तुरंत एईएन को फोन कर लोगों की शिकायतें सुनने और उनका समाधान करने के निर्देश दिए।

ग्रामीणों ने एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा, जिसमें आरोप लगाया गया है कि ओजटू के नवोड़ी कुई ट्यूबवेल से लगभग दो सौ घरों को पानी की आपूर्ति होती है। कुछ स्थानीय लोगों ने इस कुएं के पास एक नया कुआं बनवाया है और वे कर्मचारी की मिलीभगत से पुराने कुएं के पाइप, मोटर और बिजली के तारों का उपयोग करने की योजना बना रहे हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा हुआ तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे। इस दौरान शीशराम डांगी, मंदरूप सिंह, शिवरतन शर्मा, सज्जन, महावीर, सुरेश, विजय, संजीव, सुभाष, राजेश, जितेंद्र, योगेश, सुनील, संजय, राकेश, रोहिताश, मुस्ताक, दाताराम, मालाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966209


