आधी रात JCB से की थी तोड़फोड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार:2 साल से फरार था; 15 बदमाशों के साथ किया था हमला
आधी रात JCB से की थी तोड़फोड़, इनामी बदमाश गिरफ्तार:2 साल से फरार था; 15 बदमाशों के साथ किया था हमला
झुंझुनूं : झुंझुनूं की सदर थाना पुलिस 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 2 साल पहले 15 बदमाशों के साथ मिलकर जेसीबी से एक चारदीवारी, हॉल-किचन को तोड़ा था और मारपीट की थी। वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था। आरोपी पर तोड़फोड़-मारपीट के अलावा मोबाइल-कैश लूट के भी आरोप थे।
सदर थानाधिकारी मांगीलाल ने बताया-7 सितंबर 2023 को चिड़ावा निवासी पीड़ित विनोद कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में विनोद ने बताया- चिड़ावा में दीपलवास गांव के पास मेरी जमीन पर चारदीवारी, हॉल और किचन बना हुआ था। दीपलवास गांव का निवासी मोहित जेसीबी और कैंपर गाड़ी में 15-16 बदमाशों को लेकर देर रात 3 बजे पहुंचा और तोड़फोड़ शुरू कर दी।
जब मैं और ममेरे भाई विकास ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो हमलावरों ने विकास पर हमला कर दिया। इस हमले में विकास के हाथ में धारदार हथियार से गंभीर चोट लगी। जाते समय आरोपी विकास का मोबाइल छीन कर ले गए।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने महिपाल, सत्यवीर, प्रदीप कुमार उर्फ धोलिया, राकेश कुमार उर्फ राहुल, जयंत उर्फ देवा, साहिल उर्फ निटू, पंकज लम्बोरिया उर्फ मोटिया, और विकास कुमार को गिरफ्तार किया। जबकि मुख्य आरोपी मोहित (23) पुत्र बचनाराम नायक लगातार फरार चल रहा था। पुलिस अधीक्षक ने उस पर 10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
डीएसपी हरिसिंह धायल सुपरविजन में और थानाधिकारी मांगीलाल नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए ईनामी आरोपी मोहित को दस्तयाब कर लिया। गहन अनुसंधान के बाद उसे बापर्दा गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966467


