श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया:अजीतगढ़ उप जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया:अजीतगढ़ उप जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने अजीतगढ़ के उप जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की विभिन्न व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी ने ओपीडी, आईपीडी, लेबर रूम, ऑपरेशन थिएटर, आपातकालीन कक्ष, औषधि भंडार, औषधि काउंटर, विभिन्न वार्डों, शौचालयों और साफ-सफाई व्यवस्था का बारीकी से मुआयना किया।
उन्होंने वार्डों में मरीजों के लिए बेडशीट उपलब्ध कराने तथा महिला वार्ड में गोपनीयता सुनिश्चित करने हेतु पर्दे लगाने के निर्देश दिए। प्रसूति वार्ड में मरीजों के साथ एक से अधिक अटेंडेंट के रहने पर रोक लगाने को भी कहा गया, ताकि भीड़ कम हो और मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सके।
ओपीडी में डॉक्टर कक्ष के बाहर बरामदे में मरीजों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था करने की भी बात कही। साथ ही अस्पताल परिसर में भीड़ नियंत्रण और पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए गार्ड तैनात करने तथा सभी गार्डों को निर्धारित वर्दी में ड्यूटी पर आने के निर्देश दिए गए।
उपखंड अधिकारी ने अस्पताल प्रभारी को वार्डों और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा अस्पताल के आसपास पार्किंग के लिए उचित स्थान चिह्नित कर व्यवस्था विकसित करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण में अधिकांश व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गईं, लेकिन मरीजों की सुविधा और अस्पताल की कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए गए।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966350


