उदयपुरवाटी में गंदे पानी से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन:नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया, स्टेट हाइवे पर लगाया जाम
उदयपुरवाटी में गंदे पानी से परेशान लोगों ने किया प्रदर्शन:नगर पालिका पर लापरवाही का आरोप लगाया, स्टेट हाइवे पर लगाया जाम
उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी शहर में गंदे पानी की समस्या से परेशान स्थानीय लोगों ने मंगलवार शाम विरोध प्रदर्शन किया। नई मंडी से चुंगी नंबर तीन तक स्टेट हाइवे पर टायर जलाकर रास्ता जाम कर दिया गया। प्रदर्शनकारियों ने नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
जानकारी के अनुसार, नई मंडी से चुंगी नंबर तीन तक पूर्व दिशा में नाला अवरुद्ध होने के कारण स्टेट हाइवे पर लगातार गंदा पानी जमा रहता है। यह पानी लंबी दूरी तक फैला रहता है, जिससे लोगों को अपने घरों और ग्राहकों को दुकानों तक पहुंचने में परेशानी होती है।

यह समस्या पिछले पांच सालों से बनी हुई है। पहले यह केवल बरसात के दिनों में होती थी, लेकिन अब यह एक स्थायी परेशानी बन गई है। नाले कचरे से अटे पड़े हैं और गंदे पानी की निकासी का कोई उचित प्रबंध नहीं है। पानी जमा होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं और स्कूली बच्चे फिसलकर गिरते रहते हैं।
मंगलवार शाम को, परेशान लोगों ने चौधरी नर्सिंग होम के पास टायर जलाकर अपना विरोध दर्ज कराया और आवागमन बाधित कर दिया। करीब एक घंटे तक वाहन चालक और पैदल राहगीर परेशान रहे। पुलिस को सूचना मिलने पर एएसआई सतीश चंद्र मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर रास्ता खुलवाया, जिसके बाद आवागमन सामान्य हो सका।
विरोध प्रदर्शन में वार्ड पार्षद उमेश कुमावत, विजय चेजारा, बाबूलाल सैनी, नानगराम सैनी, योगेश सैनी, परमेश्वर लाल सैनी, किशोर सैनी, रामस्वरूप चेजारा, अनिल सैनी, रवि स्वामी, शारदा देवी चेजारा, विमला चेजारा, सावित्री देवी और राजबाला चेजारा सहित कई स्थानीय लोग शामिल थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1965927


