[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने चिड़ावा में बांटे कंबल:कच्ची बस्ती के जरूरतमंदों को मिली सर्दी से राहत


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने चिड़ावा में बांटे कंबल:कच्ची बस्ती के जरूरतमंदों को मिली सर्दी से राहत

लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने चिड़ावा में बांटे कंबल:कच्ची बस्ती के जरूरतमंदों को मिली सर्दी से राहत

चिड़ावा : चिड़ावा में लोक सेवा ज्ञान मंदिर ट्रस्ट ने कच्ची बस्ती, रेलवे स्टेशन के पास जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में शिक्षाविद अनिल दाधीच और उपखंड कार्यालय, चिड़ावा के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कैलाश सिंह कविया मौजूद रहे। जिला प्रभारी राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया ने अतिथियों का ट्रस्ट का दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया।

ट्रस्ट के तहसील प्रभारी रजनीकांत मिश्रा ने बताया कि ट्रस्ट पिछले छह वर्षों से सेवा कार्य कर रहा है। ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य दीपावली, रक्षाबंधन और होली जैसे त्योहार इन बस्तियों के लोगों के साथ मनाते हैं। इस दौरान ट्रस्ट के सदस्यों ने बस्ती के लोगों के साथ मिलकर ट्रस्ट का गीत भी गाया। राधेश्याम शर्मा सुखाड़िया ने बताया कि ट्रस्ट ने हाल ही में 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर भी लगभग 35 कंबलों का वितरण किया था।

Related Articles