[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नेछवा में लैंगिक हिंसा उन्मूलन पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम:बेटियों को समाज की नींव बताते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़नेछवाराजस्थानराज्यसीकर

नेछवा में लैंगिक हिंसा उन्मूलन पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम:बेटियों को समाज की नींव बताते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया

नेछवा में लैंगिक हिंसा उन्मूलन पखवाड़े के तहत जागरूकता कार्यक्रम:बेटियों को समाज की नींव बताते हुए महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया

नेछवा : नेछवा के अटल सेवा केंद्र सभागार में ब्लॉक प्रशासन और निदेशालय महिला अधिकारिता की ओर से एक जागरूकता कार्यक्रम और बेटी जन्मोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पंचायत समिति स्तर पर आयोजित हुआ। नेछवा उपखंड अधिकारी भावेश धनवंत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बेटियों को समाज की नींव बताते हुए महिला सशक्तिकरण के प्रयासों पर जोर दिया। इस अवसर पर बेटियों का जन्मोत्सव मनाया गया और उन्हें बेबी किट, खेस तथा लाडो संकल्प पत्र प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में ग्राम नेछवा के सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद राय अग्रवाल, ग्राम विकास अधिकारी गोपाल राम जाट, समाज कल्याण विभाग से एसएसओ सरिता व सपना, चिकित्सा विभाग से हनुमान, आशा सहयोगिनी व एएनएम, महिला व बाल विकास विभाग से महिला सुपरवाइजर दीपमाला व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। राजीविका से क्लस्टर मैनेजर व सदस्य बहनें, शिक्षा विभाग से शिक्षिका सुमन मीणा और समस्त ग्राम साथिन बहनें भी मौजूद थीं।

महिला अधिकारिता विभाग की ब्लॉक सुपरवाइजर मोनिका ने सभी प्रतिभागियों को पोश एक्ट (POSH Act), ओएससी (OSC) और हेल्पलाइन नंबरों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

Related Articles