बबाई थाना पुलिस को बड़ी सफलता : हाईटेंशन लाइन के तार चोर गैंग का सदस्य गिरफ्तार, बोलेरो व बाइक जब्त
बबाई थाना पुलिस को बड़ी सफलता : हाईटेंशन लाइन के तार चोर गैंग का सदस्य गिरफ्तार, बोलेरो व बाइक जब्त
बबाई : खेतड़ी उखण्ड के पुलिस थाना बबाई ने हाईटेंशन लाइन के तारों की चोरी करने वाली गैंग के एक सदस्य को शांति भंग करने पर गिरफ्तार कर चोरी में उपयोग हो रहे बोलेरो वाहन व मोटरसाइकिल को जब्त किया है। कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन तथा वृताधिकारी खेतड़ी जुल्फीकार अली के सुपरविजन में थानाधिकारी बबाई राजपाल के नेतृत्व में की गई।
एक्सीडेंट की सूचना पर पहुंचे, भीड़ ने एक युवक को पकड़ा हुआ था
6 दिसंबर को थाना बबाई को टेलीफोन पर सूचना मिली कि बूढ़ का बालाजी मंदिर के पास एक मोटरसाइकिल और बोलेरो का एक्सीडेंट हुआ है। जानकारी पर थानाधिकारी टीम सहित मौके पर पहुंचे। मंदिर के सामने 8–10 लोग इकट्ठे थे और एक युवक को पकड़ रखा था। पास में मोटरसाइकिल RJ 18 TS 5526 क्षतिग्रस्त अवस्था में पानी की होदी के पास पड़ी थी। सफेद रंग की बिना नंबर की बोलेरो तारबाड़ में फंसी हुई थी।

मौके पर पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि पकड़ा गया युवक राकेश उर्फ बिलिया पुत्र हरजीराम, उम्र 21 वर्ष, निवासी बामासी, थाना दुधवा खारा, जिला चुरू है। उसके साथी बोलेरो लेकर मौके से भाग गए। मौके पर शांति भंग करने पर उसे धारा 170 BNSS में गिरफ्तार किया गया।
वाहन जब्त, मालिक का नहीं मिला कोई सुराग
बोलेरो (इंजन नंबर GRJ4B91860) और बाइक (चेसिस नंबर MBLHAW238R4D07418) के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। आसपास पूछताछ के बावजूद कोई वाहन स्वामी सामने नहीं आया। संदिग्ध एवं लावारिस होने पर दोनों वाहनों को धारा 38 पुलिस एक्ट में जप्त किया गया।
पूछताछ में हाईटेंशन लाइन तार चोरी का खुलासा
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी राकेश उर्फ बिलिया ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से हाईटेंशन लाइन के तारों की कटिंग कर चोरी कर रहा है। चोरी की घटनाएँ ज्यादातर सिंघाना से कोटपुतली के बीच की गईं।
पूछताछ में राकेश ने खुलासा किया कि वह साथियों विशाल मीणा (चुडैला), गोगड, पिंटू (चुडैला), बजरंग उर्फ बज्जू जाट, मोटिया जाट (चुडैला), मुसा (झुंझुनूं), सेटी गुर्जर (गुर्जरवास सिघाणा), विकास मीणा (सुनारी) सहित कई लोगों के साथ सिघाणा से कोटपुतली के बीच हाईटेंशन लाइन की तार कटिंग कर चोरी करता था। पुलिस के अनुसार पूछताछ जारी है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1966028


