[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

रामगढ़ शेखावटी में कार ने बाइक को टक्कर मारी:एक की मौत, रामगढ़-फतेहपुर रोड पर हुआ हादसा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

रामगढ़ शेखावटी में कार ने बाइक को टक्कर मारी:एक की मौत, रामगढ़-फतेहपुर रोड पर हुआ हादसा

रामगढ़ शेखावटी में कार ने बाइक को टक्कर मारी:एक की मौत, रामगढ़-फतेहपुर रोड पर हुआ हादसा

रामगढ़ शेखावाटी : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर खोटिया के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर लांघकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई। पुलिस ने बताया, नारसरा निवासी विद्याधर पुत्र किरोड़ीमल (43) अपनी बाइक पर फतेहपुर की ओर से रामगढ़ शेखावाटी आ रहे थे। इसी दौरान रतननगर से फतेहपुर जा रही एक तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर लेन तोड़ते हुए डिवाइडर लांघ गई और विद्याधर की बाइक को टक्कर मार दी।

हादसे की जानकारी विद्याधर के पीछे आ रहे अन्य बाइक सवार युवकों ने पुलिस और 108 एम्बुलेंस को दी। रामगढ़ पुलिस और एम्बुलेंस ने घायल विद्याधर को कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विद्याधर नारसरा ग्राम पंचायत ताखलसर के उपसरपंच पति के रूप में सामाजिक कार्यों में सक्रिय थे। छात्र संगठन में युवाओं के साथ छात्रहित से शुरू हुए उनके सफर में उन्हें ‘कॉमरेड विद्याधर’ के रूप में जाना जाता था। वे क्षेत्र में आम जनता और किसानों के हितों के लिए निरंतर संघर्ष करते रहे।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर रामगढ़, रूकनसर और खोटिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हुए कई सड़क हादसों में विद्याधर और उनकी टीम ने घायलों की मदद की थी। ग्राम पंचायत ताखलसर के हित में भी उन्होंने युवकों के साथ मिलकर कई सकारात्मक कदम उठाए थे। कॉमरेड विद्याधर नारसरा की मौत की सूचना मिलते ही सैकड़ों उपखण्डवासी सीएचसी में एकत्रित हो गए।

Related Articles