एनएसयूआई ने लोहिया कॉलेज में किया प्रदर्शन:पीने के लिए मीठा पानी उपलब्ध कराने, कक्षाओं और काउंटर बढ़ाने की मांग
एनएसयूआई ने लोहिया कॉलेज में किया प्रदर्शन:पीने के लिए मीठा पानी उपलब्ध कराने, कक्षाओं और काउंटर बढ़ाने की मांग
चूरू : चूरू के राजकीय लोहिया कॉलेज में शुक्रवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के सामने पांच सूत्री मांगें रखीं। प्रदर्शन का नेतृत्व एनएसयूआई के पूर्व महासचिव पुलकित चौधरी ने किया। छात्रों ने बताया कि कॉलेज में पीने के लिए मीठा पानी उपलब्ध नहीं है और शौचालय भी साफ नहीं रहते, जिससे संक्रमण का खतरा बना रहता है।
इसके अलावा कॉलेज में कैंटीन नहीं होने के कारण छात्रों को बाहर जाना पड़ता है। नियमित कक्षाएं नहीं लग रही हैं और फॉर्म जमा करवाने के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की गई। पुलकित चौधरी ने कहा कि कॉलेज प्रशासन को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बंद करना होगा। उन्होंने जोर दिया कि छात्रों का भविष्य सुदृढ़ होने पर ही देश का भविष्य सुदृढ़ होगा। उन्होंने मीठे पानी को छात्रों का हक बताया और कहा कि छात्रहितों के लिए छात्रशक्ति हमेशा तैयार है।
इस अवसर पर अमन चौधरी, राकेश कस्वां, नरेंद्र कुमार जड़िया, मनीष कस्वां, अजय चौधरी, नरेंद्र मेघवाल, अमित मेहरा, सुधीर ढूकिया, नरेंद्र बाढ़की, हिमांशु शर्मा, मुकेश, साहिल, आदिल, बालकृष्ण, गणेश काका और अर्जुन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966611


