[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जाखल में 33 केवी बिजली लाइन का विरोध:किसानों ने खेतों से लाइन गुजारने पर जताया एतराज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
गुढ़ागौड़जीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

जाखल में 33 केवी बिजली लाइन का विरोध:किसानों ने खेतों से लाइन गुजारने पर जताया एतराज

जाखल में 33 केवी बिजली लाइन का विरोध:किसानों ने खेतों से लाइन गुजारने पर जताया एतराज

जाखल : जाखल गांव में बाईपास रोड के पास किसानों ने 33 केवी बिजली लाइन बिछाने के कार्य का विरोध प्रदर्शन किया। एक निजी कंपनी द्वारा किसानों के खेतों से होकर यह बिजली लाइन बिछाई जा रही है, जिस पर किसानों ने आपत्ति जताई है। जानकारी के अनुसार, बुगाला गांव में स्थापित एक सोलर प्लांट से उत्पादित बिजली को जाखल गांव के पावर हाउस तक पहुंचाने के लिए यह 33 केवी बिजली लाइन डाली जा रही है। निजी कंपनी ने बाईपास रोड के समानांतर तीन दिन पहले से खंभे लगाने का काम शुरू किया था।

किसानों का कहना है कि यह बिजली लाइन उनके खेतों से होकर गुजरेगी। उन्होंने चेतावनी दी है कि वे अपने खेतों से यह लाइन नहीं जाने देंगे और यदि जबरन कोशिश की गई तो बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। किसानों ने यह भी बताया कि जब बाईपास रोड का निर्माण हुआ था, तब उन्होंने बिना किसी मुआवजे के 9 मीटर जगह पीडब्ल्यूडी विभाग को दी थी।

किसानों के अनुसार, इस निजी कंपनी के पास पीडब्ल्यूडी विभाग की कोई अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) भी नहीं है, इसके बावजूद उनके खेतों से लाइन डालने का प्रयास किया जा रहा है। जब किसानों ने बिजली विभाग और पीडब्ल्यूडी विभाग से संपर्क किया, तो उन्हें बताया गया कि यह एक निजी कंपनी का काम है और विभागों का इससे कोई लेना-देना नहीं है।

किसानों ने आरोप लगाया कि कुछ किसानों को भ्रमित कर उनके खेतों में खंभे लगा दिए गए हैं। जैसे ही कार्य बाईपास रोड के पास पहुंचा, अन्य किसानों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। इस मौके पर अरविंद सिंह शेखावत, श्रवण सिंह शेखावत, सुरेंद्र पारीक, रामवतार कुमावत, मानसिंह, राजेंद्र सिंह शेखावत, शंभुसिंह शेखावत, गोपाल शर्मा, विनोद कुमावत, राजेश जांगिड़, सांवरमल नाई सहित कई खातेदार किसान मौजूद थे।

Related Articles