ईओ संजू खोड ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
ईओ संजू खोड ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : मोहम्मद अली पठान
रतननगर : जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देश पर तथा नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर के नेतृत्व में रतननगर नगरपालिका की नव नियुक्त अधिशाषी अधिकारी संजू खोड ने बुधवार को लगातार दुसरे दिन प्रातः 08ः00 बजे से 10ः00 बजे तक शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और स्वच्छता सैनानियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उन्होनें स्वच्छता सैनानियों को निर्देश दिए कि स्वच्छ चूरू, स्वच्छ रतननगर की तर्ज पर शहर की सफाई व्यवस्था में व्यापक सुधार की आवश्यकता है। जो समय रहते पूर्ण की जानी है। उन्होनें कहा कि स्वच्छता सैनानी शहर की रीढ़ की हड्डी होती है और हड्डी मजबूत होगी तो शहर स्वच्छ एवं स्वस्थ नजर आयेगा। इसलिए टीम भावना अपनाते हुए सफाई व्यवस्था को दुरूस्त बनाये रखने में अपना पूर्ण सहयोग करें इसके लिए नगरपालिका की ओर से आपको हर संभव सहायता की जायेगी।

उन्होनें समस्त नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने घर के आस-पास कचरा न फैलायें कचरा निर्धारित स्थान या कचरा पात्र में ही डाले ताकि स्वच्छता सैनानी उसे वहां से एकत्रित कर निर्धारित स्थान पर डाल कर आ सकें। इससे न केवल आपकी गली, मोहल्ला बीमारियों से मुक्त और स्वच्छ दिखाई देखा बल्कि शहर की सुंदरता भी अलग ही दिखाई देगी।
अभियान के दौरान मंगलवार को शहर के मुख्य बाजारो, मार्गो में सफाई अभियान चलाकर सफाई करवाई गई वहीं बुधवार को वार्ड नं. 08 में करीब आधा दर्जन गलियों की नालियों एवं रास्तों की सफाई की गई। उन्होनें बताया कि उनका मूल उद्देश्य सर्वप्रथम शहर को स्वच्छ बनाना है इसके लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अभियान के दौरान पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़ सहित जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1966124


