[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : 101 अग्र बंधु व मातृशक्ति आए झुंझुनू


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : 101 अग्र बंधु व मातृशक्ति आए झुंझुनू

101 अग्र बंधु व मातृशक्ति आए झुंझुनू

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भीलवाड़ा से अग्रोहा, झुंझुनूं राणी सती मंदिर, सालासर बालाजी, जीण माता, खाटू श्याम जी दर्शन करने के लिए आये 101 अग्र बंधु व मातृशक्ति “सामूहिक यात्रा” का झुंझुनूं आगमन पर आए हुए अग्र बंधुओं ने राष्ट्रीय संयोजक एवं जिला अध्यक्ष ( झुंझुनूं ) नूंआँ निवासी श्यामसुंदर जालान के स्नेह से अभिभूत होकर हृदय से स्वागत कर धन्यवाद दिया पश्चिमी राजस्थान प्रदेश महासचिव राकेश जी अग्रवाल एवं यात्रा टीम अग्र बंधुओं द्वारा दुपट्टा व मोमेंटो देकर जालान को सम्मानित किया गया, यात्रा में आए हुये अग्र बंधुओं का जालान ने दुपट्टा व माला पहनाकर हृदय से सभी का स्वागत एवं आभार प्रकट किया।

Related Articles