[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाला पहाड़ियों में छिपा था:50 हजार के इनामी को नाकाबंदी में पकड़ा; किडनैप कर मर्डर किया था


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाला पहाड़ियों में छिपा था:50 हजार के इनामी को नाकाबंदी में पकड़ा; किडनैप कर मर्डर किया था

हिस्ट्रीशीटर की हत्या करने वाला पहाड़ियों में छिपा था:50 हजार के इनामी को नाकाबंदी में पकड़ा; किडनैप कर मर्डर किया था

झुंझुनूं : झुंझुनूं पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर डेनिस बावरिया हत्याकांड में एक और महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपए के इनामी आरोपी धर्मपाल उर्फ रेडी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी काफी समय से फरार था और कटराथल तथा आसपास की पहाड़ियों में छिपकर अपनी लोकेशन बदलते हुए पुलिस से बचने की कोशिश कर रहा था। इस मामले में अब तक 13 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि कुछ की तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि थानाधिकारी श्रवण कुमार नील के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई थी।

पहाड़ियों में छिपा था

टीम कई दिनों से फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही थी। इसी दौरान एजीटीएफ के एचसी दिनेश को सूचना मिली कि आरोपी धर्मपाल उर्फ रेडी कटराथल की पहाड़ियों के रास्ते दिनारपुरा की ओर जाने की फिराक में है। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची, इलाके में घेराबंदी की और संदिग्ध गतिविधि देखते ही उसे रोक लिया। पूछताछ में उसकी पहचान धर्मपाल उर्फ रेडी पुत्र राजेंद्र, निवासी दौलतपुरा कटराथल के रूप में हुई और उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने हितेश मील, प्रशांत उर्फ पोखर और अजय जाट को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने आज धर्मपाल पुत्र राजेंद्र मेघवाल को भी गिरफ्तार कर लिया है। अभी मुख्य आरोपी मंदीप उर्फ मदिया और दीपक मालसरिया फरार है।

किडनैप कर की थी मारपीट

डेनिस बावरिया का 20 अक्टूबर 2025 रात को मारपीट कर अपहरण किया। इसके बाद मारपीट की। मरा हुआ समझकर रसोड़ा में डाल गए थे। इलाज के दौरान 21 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई। धर्मपाल उर्फ रेडी (25) निवासी दौलतपुरा कटराथल, इस हत्याकांड में वांछित था।

पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही इस मामले में अब तक 13 आरोपी सलाखों के पीछे हैं।

अभी मुख्य आरोपी मंदीप उर्फ मदिया और दीपक मालसरिया अभी फरार है। पुलिस ने 6 बदमाशों पर 50 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। इनमें से 4 बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है।

Related Articles