[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं में 17,867 लोगों ने ली जागरूक उपभोक्ता की शपथ:कंज्यूमर्स वॉयस न्यायोत्सव अभियान, अध्यक्ष बोले- समय से पहले पूरा होगा टारगेट


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

झुंझुनूं में 17,867 लोगों ने ली जागरूक उपभोक्ता की शपथ:कंज्यूमर्स वॉयस न्यायोत्सव अभियान, अध्यक्ष बोले- समय से पहले पूरा होगा टारगेट

झुंझुनूं में 17,867 लोगों ने ली जागरूक उपभोक्ता की शपथ:कंज्यूमर्स वॉयस न्यायोत्सव अभियान, अध्यक्ष बोले- समय से पहले पूरा होगा टारगेट

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : चंद्रकांत बंका

झुंझुनूं : झुंझुनूं में उपभोक्ता अधिकारों के प्रति जन-जन को जागरूक करने के लिए 30 दिवसीय ‘कंज्यूमर्स वॉयस न्यायोत्सव’ अभियान जारी है। 1 दिसंबर तक कुल 17,867 उपभोक्ताओं ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यमों से उपभोक्ता जागरूकता शपथ लेकर अपना प्रमाण-पत्र प्राप्त किया है।

शुरुआत के दिन ही 5 हजार लोगों ने शपथ ली

ऑनलाइन शपथ अभियान और जारी किए गए क्यूआर कोड ने अभियान की रफ्तार को बढ़ा दिया है। क्यूआर कोड की मदद से युवाओं, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में जुड़कर तुरंत शपथ ली और प्रमाण-पत्र डाउनलोड किए।

अध्यक्ष बोले- समय से पहले पूरा होगा लक्ष्य

आयोग अध्यक्ष मनोज मील ने कहा- लोगों में अभियान को लेकर जो उत्साह है, उसे देखकर यह स्पष्ट है कि 1 लाख उपभोक्ताओं को शपथ दिलाने का लक्ष्य समय सीमा से पहले पूरा हो जाएगा। उपभोक्ता अधिकार केवल कानून नहीं हैं, बल्कि हर व्यक्ति की सुरक्षा का अभिन्न हिस्सा हैं। उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से हर खरीद पर पक्का बिल लेने और मानक चिह्नित उत्पादों की जांच करने की अपील की, जिससे वे किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बच सकें।

उन्होंने कहा कि इसका प्रमुख उद्देश्य बिल लेने की आदत को बढ़ावा देना, मानक चिह्नित उत्पादों (Standardized Products) की पहचान करना और गलत व्यापार व्यवहार की स्थिति में आयोग से न्याय पाने की प्रक्रिया के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।

Related Articles