बुहाना वृताधिकारी की गाड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, CO नोपाराम बाल-बाल बचे!
बुहाना वृताधिकारी की गाड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराई, CO नोपाराम बाल-बाल बचे!
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : झुंझुनूं–नवलगढ़ मार्ग पर रविवार दोपहर बड़ा हादसा होने से टल गया, जब बुहाना वृताधिकारी (सीओ) नोपाराम की सरकारी कार सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। अचानक कट मारने के कारण ट्रॉली सीओ की कार से जोरदार भिड़ गई, जिससे कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा गंभीर रूप ले सकता था लेकिन समय रहते एयरबैग खुलने से अधिकारी बाल-बाल बच गए।
दुर्घटना के तुरंत बाद सीओ नोपाराम को नवलगढ़ के श्री हरि अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल होते हुए उन्हें आगे की जांच के लिए जांगिड़ अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र राजावत ने राहत जताते हुए कहा कि ईश्वर का शुक्र है कि पुलिस अधिकारी सकुशल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हादसे के कारण मार्ग पर कुछ समय तक अफरा-तफरी का माहौल रहा और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971024


