बबाई में पेयजल लाइन लीकेज, हजारों लीटर पानी बर्बाद:कॉलेज परिसर में भरा पानी, ग्रामीणों ने मरम्मत की मांग की
बबाई में पेयजल लाइन लीकेज, हजारों लीटर पानी बर्बाद:कॉलेज परिसर में भरा पानी, ग्रामीणों ने मरम्मत की मांग की
खेतड़ी : खेतड़ी के बबाई स्थित सांखी जोहड़ी में जलदाय विभाग के उच्च जलाशय की सप्लाई लाइन में लीकेज के कारण हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह रहा है। पेयजल संकट का सामना कर रहे ग्रामीणों ने इस लीकेज को तुरंत ठीक कराने की मांग की है। ग्रामीणों के अनुसार, ये पाइपलाइन पिछले एक माह से लीक हो रही है। ये सप्लाई लाइन राजकीय गर्ल्स कॉलेज परिसर के अंदर से गुजरती है। जलदाय विभाग इस जलाशय से हर 48 घंटे में एक बार पेयजल आपूर्ति करता है, लेकिन लीकेज के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है।
लीकेज के कारण कॉलेज परिसर में पानी के गड्ढे भर गए हैं। कॉलेज प्रशासन ने बताया कि उन्होंने जलदाय विभाग के कर्मचारियों को कई बार इस समस्या से अवगत कराया है, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि लीकेज के कारण उन्हें पूरी तरह से पानी की आपूर्ति नहीं मिल पा रही है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इस संबंध में कुम्भाराम लिफ्ट परियोजना के सहायक अभियंता बच्चू सिंह ने बताया कि उन्हें पाइपलाइन लीकेज की जानकारी अभी मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक टीम भेजकर जांच करवाई जाएगी और लाइन को जल्द ही दुरुस्त कर दिया जाएगा।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971477

