[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी विधायक ने की जनसुनवाई:स्टे के बाद भी जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर पहुंची, विधायक ने आश्वासन दिया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी विधायक ने की जनसुनवाई:स्टे के बाद भी जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर पहुंची, विधायक ने आश्वासन दिया

उदयपुरवाटी विधायक ने की जनसुनवाई:स्टे के बाद भी जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर पहुंची, विधायक ने आश्वासन दिया

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी के बागोरा की एक महिला ने विधायक भगवानाराम सैनी से मिलकर अपनी पैतृक जमीन पर भू-माफियाओं द्वारा जबरन कब्जा करने की शिकायत की है। महिला का आरोप है कि उपखंड न्यायालय के स्थगन आदेश (स्टे) के बावजूद जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। बागौरा निवासी सुमन कुमावत ने विधायक सैनी को बताया-गांव में उनके पिता रामोतार के नाम से खातेदारी जमीन है। खसरा नंबर 244, 245, 251, 252 और 253, कुल रकबा 1.46 हेक्टेयर में उनके पिता का 1/5 हिस्सा रिकॉर्ड में दर्ज है।

सुमन कुमावत ने बताया- विवादित जमीन पर उपखंड न्यायालय का स्टे आदेश है। इसके बावजूद गीगाराम, सांवर मल, बद्री, संतोष देवी, सागरमल, छीतरमल और अनिल कुमार सहित अन्य लोग उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। वे आए दिन तारबंदी और जाळ लगाकर न्यायालय के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं।

पीड़ित महिला ने बताया कि उदयपुरवाटी पुलिस और न्यायालय द्वारा पाबंद किए जाने के बावजूद आरोपी न्यायालय के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। पुलिस को बार-बार शिकायत करने के बाद भी आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विधायक सैनी ने इस मामले में थाना प्रभारी से बात कर महिला को मदद का आश्वासन दिया है।

Related Articles