मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
रतननगर : मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के सम्बन्ध मंे यहां गुरूवार को नगरपालिका रतननगर के सभागार में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें तेजपाल कुम्हार वरिष्ठ अध्यापक व विजय कुमार प्राचार्य ने उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों आदि को मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने सम्बन्धी विभिन्न जानकारीयां देते हुए शंकाओ का समाधान किया।

नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं अधिशाषी अधिकारी सुश्री संजू की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशानुसार यह प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है। इसका मूल उद्देश्य है कि समस्त मतदाताओं को आगामी 04 दिसम्बर 2025 तक आवश्यक रूप से गणना प्रपत्र भरकर बीएलओ को देने है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता से सम्पर्क कर रहे है। उन्होनें बताया कि मतदाता अंतम दिन का इंतजार नहीं करे और अतिशीघ्र गणना पत्र को सम्बन्धित बीएलओ को पहुंचायें। उन्होनें बताया कि मतदाता ऑनलाईन आसानी से अपना गणना पत्र भर सकते है। उन्होनें बताया कि देश के किसी भी राज्य में मतदाता का नाम 2002 की मतदाता सूचि में है तो वह आसानी से यहां अपना गणना पत्र भर सकता है।
इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष निकिता गुर्जर और अधिशाषी अधिकारी सुश्री संजू ने भी उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों से अपने परिवार और आसपास के सभी मतदाताओं का गणना पत्र भरवाये जाने कि अपील करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत ही महत्वपूर्ण कार्य है। इस दौरान उपाध्यक्ष असगर खां, पार्षद ओमप्रकाश जांगिड़, विजय कुमार मिश्रा, इंदु शर्मा, मोहम्मद साबीर, असगर खां भक्त, शरीफ सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहें।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971117


