सूरजगढ़ के घरड़ू चौराहे पर पुलिस चौकी की मांग:चेयरमैन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र स्वीकृति की अपील की
सूरजगढ़ के घरड़ू चौराहे पर पुलिस चौकी की मांग:चेयरमैन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शीघ्र स्वीकृति की अपील की
सूरजगढ़ : नगर पालिका सूरजगढ़ क्षेत्र के सबसे संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले स्थान घरड़ू चौराहे पर पुलिस चौकी स्थापित करने की मांग को लेकर आवाज़ और तेज़ हो गई है। इसी क्रम में नगर पालिका सूरजगढ़ की चेयरमैन पुष्पा सेवाराम गुप्ता ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को आधिकारिक पत्र भेजकर इस अहम मांग को शीघ्र पूरा करने की अपील की है।
चेयरमैन द्वारा भेजे गए पत्र में अवगत कराया गया है कि घरड़ू चौराहा सीकर-लोहारू स्टेट हाईवे (हाईवे नं. 08) पर स्थित है। यह चौराहा सूरजगढ़ शहर की ओर आने-जाने वाले वाहनों एवं आमजन का प्रमुख मार्ग है। यहां से पुलिस थाने की दूरी करीब दो किलोमीटर बताई गई है, जिसके चलते दुर्घटनाएं और आपराधिक गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं।
क्षेत्र में लगभग 35 हजार से अधिक आबादी निवास करती है तथा पास में मौजूद विभिन्न सरकारी कार्यालय, कॉलेज, कोर्ट व पंचायत समिति होने के कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग यहां से आवाजाही करते हैं। ऐसे में पुलिस सुरक्षा का अभाव गंभीर चिंता का विषय बन चुका है।
चेयरमैन बोले- क्षेत्र में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी
चेयरमैन ने बताया कि- “क्षेत्र में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। आम जनता द्वारा कई बार इस स्थान पर पुलिस चौकी खोलने की मांग की गई, लेकिन अब तक निर्णय नहीं हुआ। पुलिस चौकी स्थापित होने से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ेगा और अपराधों पर अंकुश लगेगा।”
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि पुलिस चौकी से पालिका क्षेत्र की लगभग 10 वार्डों को प्रत्यक्ष लाभ होगा और हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होने से आपराधिक घटनाओं में कमी आएगी।
अंत में चेयरमैन ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि- “घरड़ू चौराहे पर पुलिस चौकी शीघ्र स्वीकृत करवाई जाए, ताकि क्षेत्र में व्याप्त भय समाप्त हो, अपराध नियंत्रित हों और पुलिस व आमजन के मध्य विश्वास बढ़े।”
गौरतलब है कि सूरजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में यह स्थान लंबे समय से सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता रहा है और स्थानीय लोग पुलिस चौकी खोलने की मांग बार-बार उठा रहे हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1971556


