पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत का थोई में स्वागत:नवगठित बड़ी ढाणी पंचायत पर जताई नाराजगी, पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग भी उठाई
पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत का थोई में स्वागत:नवगठित बड़ी ढाणी पंचायत पर जताई नाराजगी, पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग भी उठाई
थोई : पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अजीतगढ़ से सीकर जाते समय थोई कस्बे के भट्ठा स्टैंड सैनीपुरा में स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों, युवाओं और बुजुर्गों में उनके प्रति उत्साह देखा गया। गहलोत के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग सड़क किनारे उनका इंतजार कर रहे थे।
ग्रामीणों ने बताया कि गहलोत सरकार की निशुल्क दवाई योजना, मुफ्त बिजली बिल और वृद्धावस्था पेंशन जैसी योजनाओं से आमजन को काफी राहत मिली थी। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि इन योजनाओं ने गांवों के गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ी सहायता प्रदान की। इसी कारण आज भी लोगों में उनके प्रति लगाव बना हुआ है।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने गहलोत को स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया। नवगठित बड़ी ढाणी ग्राम पंचायत को लेकर लोगों में स्पष्ट नाराजगी दिखी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बड़ी ढाणी के निवासी राजनीति का शिकार हुए हैं और थोई ग्राम पंचायत से अलग कर नई पंचायत का गठन एक गलत निर्णय है। कई लोगों ने थोई को पंचायत समिति का दर्जा देने की मांग भी की, बजाय इसके कि उसे विभाजित किया जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ग्रामीणों की बातें ध्यान से सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे बड़ी ढाणी ग्राम पंचायत के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। गहलोत ने भविष्य में पुनः बड़ी ढाणी और थोई क्षेत्र का दौरा करने का भरोसा भी दिलाया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1971106


