[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

गोवंश के उपचार के लिए नंदीशाला को मशीन भेंट:भामाशाह परिवार ने की सामाजिक पहल, इलाज में मिलेगी मदद


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

गोवंश के उपचार के लिए नंदीशाला को मशीन भेंट:भामाशाह परिवार ने की सामाजिक पहल, इलाज में मिलेगी मदद

गोवंश के उपचार के लिए नंदीशाला को मशीन भेंट:भामाशाह परिवार ने की सामाजिक पहल, इलाज में मिलेगी मदद

चिड़ावा : चिड़ावा शहर की नंदी शाला में गौवंश की सेवार्थ एक नेक कार्य किया गया। बुधवार को भगेरिया परिवार ने गोवंश के उपचार के लिए एक मशीन नंदीशाला को भेंट की है। इस सामाजिक पहल से बीमार गौवंश के इलाज में सुविधा मिलेगी। यह मशीन ललित भगेरिया परिवार द्वारा दान की गई है। इसके माध्यम से बीमार गोवंश के उपचार में आने वाली कठिनाइयों को दूर किया जा सकेगा।

भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ललित भगेरिया ने बताया कि अब गौ माता के उपचार में कोई दिक्कत नहीं होगी। गौ रक्षक दल ने इस कार्य को सराहनीय बताया है। इस अवसर पर पार्षद अंकित भगेरिया, शशिकांत चेजारा, ओमप्रकाश कुठाणिया, परसराम सैनी, श्यामसुंदर शर्मा, बिलु चनानिया, प्यारेलाल जांगिड़, उत्तम जांगिड़, चीकू कुठाणिया, इशू भगेरिया, शशिकांत कुठानिया और राकेश स्वामी सहित कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles