[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

लक्ष्मणगढ़ में कल जिलास्तरीय एकता मार्च:सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 2000 छात्र होंगे शामिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

लक्ष्मणगढ़ में कल जिलास्तरीय एकता मार्च:सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 2000 छात्र होंगे शामिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

लक्ष्मणगढ़ में कल जिलास्तरीय एकता मार्च:सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर 2000 छात्र होंगे शामिल, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे

लक्ष्मणगढ़ : श्रम एवं रोजगार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देश पर लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार को जिलास्तरीय एकता मार्च का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन भारत के प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में होगा। जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने विभिन्न विभागों और सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों को इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

एकता मार्च सुबह 10 बजे रामलीला मैदान से शुरू होगा। यह मुरली मनोहर मंदिर, चौपड़ बाजार, गणेशजी मंदिर और पुराने बस स्टैंड से होते हुए तोदी कॉलेज के खेल मैदान में समाप्त होगा। इस कार्यक्रम के लिए जिला युवा अधिकारी मोहित कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका लक्ष्मणगढ़ के अधिशासी अधिकारी नवनीत कुमार सहायक नोडल अधिकारी होंगे, जबकि उपखंड अधिकारी लक्ष्मणगढ़ मोहरसिंह मीणा को कार्यक्रम का समग्र प्रभारी बनाया गया है।

मार्च में उपखंड मुख्यालय और आसपास के गांवों के सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों, स्काउट संघ, एनसीसी विंग और एनएसएस इकाइयों से विद्यार्थी शामिल होंगे। अनुमान है कि 2000 से अधिक छात्र-छात्राएं इस एकता मार्च का हिस्सा बनेंगे।

मार्च के समापन के बाद तोदी कॉलेज के खेल मैदान में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। इसके अतिरिक्त, ‘सरदार पटेल @150 यूनिटी मार्च’ थीम पर आधारित निबंध, कला, प्रश्नोत्तरी और संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। उपखंड अधिकारी मोहर सिंह मीणा ने बताया कि इस एकता पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य सरदार पटेल के राष्ट्र एकता, अखंडता और सेवा भावना के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।

Related Articles