[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

श्रीमाधोपुर के पृथ्वीपुरा में ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग किया जाम:अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप, प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यश्रीमाधोपुरसीकर

श्रीमाधोपुर के पृथ्वीपुरा में ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग किया जाम:अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप, प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

श्रीमाधोपुर के पृथ्वीपुरा में ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग किया जाम:अतिक्रमण हटाने में भेदभाव का आरोप, प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

श्रीमाधोपुर : पृथ्वीपुरा-बागरियावास मुख्य सड़क पर ग्रामीणों ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में एक व्यक्ति का अतिक्रमण न हटाए जाने को लेकर भेदभाव का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। 14 अतिक्रमण चिह्नित होने के बावजूद 13 ही हटाए जाने से लोग नाराज़ हो गए और महिलाएं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर धरने पर बैठ गए।

दरअसल ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मुख्य मार्ग पर नालियों का गंदा पानी जमा रहता है, पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है और अतिक्रमण से रास्ता संकरा हो गया है, जिससे शव यात्राओं तक को निकालने में दिक्कत होती है।

पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्य के दौरान अतिक्रमण की सूचना पंचायत को दी गई थी। इसके बाद पंचायत समिति ने कार्रवाई शुरू की और अधिकारियों की मौजूदगी में 14 में से 13 कच्चे-पक्के अतिक्रमण हटाए गए। लेकिन एक अतिक्रमण को छोड़ने पर ग्रामीण भड़क उठे और कार्रवाई को पक्षपातपूर्ण बताया। ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन सभी पर समान कार्रवाई करे और उन्हें न्याय मिले। फिलहाल सड़क जाम जारी है और यातायात प्रभावित है।

Related Articles