[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सोकडाला को मिली नई ग्राम पंचायत:ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर जताई खुशी, पूर्व विधायक का जताया आभार


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

सोकडाला को मिली नई ग्राम पंचायत:ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर जताई खुशी, पूर्व विधायक का जताया आभार

सोकडाला को मिली नई ग्राम पंचायत:ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर जताई खुशी, पूर्व विधायक का जताया आभार

उदयपुरवाटी : पंचायत समिति क्षेत्र की ग्राम पंचायत छापोली के राजस्व गांव सोकडाला को हाल ही में नई ग्राम पंचायत बनाने की घोषणा की गई है। इस घोषणा के बाद रविवार को ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर और पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया। जानकारी के अनुसार, गांव के चौक पर ग्रामीणों ने एक बैठक आयोजित की।

इस दौरान राजस्व गांव सोकडाला और कृष्ण नगर को मिलाकर नई पंचायत बनाने पर खुशी प्रकट की गई। गांव के एडवोकेट सुरेंद्र चौधरी ने नई पंचायत के गठन में पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के प्रयासों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

ग्रामीणों ने यह भी तय किया है कि जल्द ही एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित कर सहयोग करने वालों का सम्मान किया जाएगा। एडवोकेट चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत छापोली के पंचायत भवन से राजस्व गांव सोकडाला की अधिक दूरी के कारण पहले विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे। अब नई पंचायत बनने से गांव का तेजी से विकास होने की उम्मीद है।

इस अवसर पर जगदीश प्रसाद, सांवलराम, शिवराम, रूड़ाराम, बिरबल राम, रामावतार, रामेश्वरलाल, रोहिताश्व, सचिन कुमार, रामनिवास, सुंडाराम, चौथूराम, बंशीधर, श्योनारायण गुर्जर, रामेश्वरलाल यादव और नेकीराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles