रोडवेज बस डिपो पर कार में बम की सूचना:दिल्ली ब्लास्ट के बाद मॉकड्रिल,तलाशी ली तो मिला एक मोबाइल
रोडवेज बस डिपो पर कार में बम की सूचना:दिल्ली ब्लास्ट के बाद मॉकड्रिल,तलाशी ली तो मिला एक मोबाइल
सीकर : दिल्ली में लालकिले के पास पिछले दिनों हुए ब्लास्ट के बाद आज सीकर में मॉकड्रिल हुई। इस मॉकड्रिल के तहत सीन क्रिएट किया गया कि सीकर के रोडवेज बस डिपो पर एक गाड़ी खड़ी है जिसमें बम हो सकता है। जैसे ही इसकी सूचना कंट्रोल रूम से मिली तो सिविल डिफेंस,पुलिस,डॉग स्क्वायड,बम डिस्पोजल टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली गई। जिसमें केवल एक मोबाइल मिला। इस दौरान सीकर एसपी प्रवीण नायक,कलेक्टर मुकुल शर्मा,एसडीएम निखिल कुमार सहित पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे।
हैरान हुए लोग,बसों के कांच बंद करवाए
भले ही यह मॉकड्रिल थी लेकिन रोडवेज बस डिपो में एक साथ इतनी टीमों के पहुंचने और सर्च चलने के कारण वहां लोग हैरान हो गए। हालांकि बाद में सभी को बताया गया कि यह केवल मॉकड्रिल थी तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं सर्च के दौरान जिन बसों में सवारियां बैठी थी उनके कांच भी बंद करवाए गए।
सिविल डिफेंस को वापस घूमकर आना पड़ा
बम की सूचना मिलने के बाद सिविल डिफेंस टीम जैसे ही बस डिपो परिसर के पास पहुंची। तो उन्हें 2 नंबर गेट से अंदर जाना था लेकिन वहां पर वर्तमान में सड़क का काम चल रहा है। ऐसे में टीम वापस आई और 1 नंबर गेट से प्रवेश किया।
सीकर एसपी प्रवीण नायक नूनावत ने बताया कि हमें सूचना मिली कि सीकर के रोडवेज बस डिपो परिसर में एक अल्टो गाड़ी खड़ी है जिसमें कोई बम हो सकता है। इस सूचना पर पुलिस सहित सभी एजेंसी मौके पर पहुंची। यहां बम डिस्पोजल टीम को भी बुलाया गया। डॉग स्क्वायड ने भी मौके पर तलाशी ली। जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें एक टिफिन और मोबाइल मिला। हाल ही में दिल्ली में जो घटना हुई। उसी को देखते हुए यह मॉकड्रिल की गई। यह सभी टीम के लिए एक लर्निंग टीम थी। जिससे कि सभी टीम का कोआर्डिनेशन और रिस्पांस पता चल सके।
सीकर कलेक्टर मुकुल शर्मा ने कहा कि दिल्ली में जो हाल ही में ब्लास्ट की घटना हुई। इसके बाद आज सीकर में यह मॉकड्रिल की गई। इस तरह की मॉकड्रिल और भी होनी चाहिए जिससे कि आमजन भी जागरूक हो सके। सभी लोगों से अपील है कि किसी भी लावारिस वस्तु या बैग को हाथ न लगाएं। सीकर में धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी भी है। जहां पर हर साल लाखों लोग आते हैं। ऐसे में वहां भी लोगों को जागरूक रहना जरूरी है।
तस्वीरों में देखिए पूरा मॉकड्रिल






देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1971169


