[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

मेहाडा पुलिस की बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

मेहाडा पुलिस की बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई

आपराधिक गैंग्स फोलो करने के मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मंजीत तंवर

खेतड़ी : मेहाड़ा पुलिस ने बुधवार को बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर अपराधिक गैंग को फोलो करने व पुलिस से उलझने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। सीआई राममनोहर ठोलिया ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई करने व अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने को लेकर पुलिस की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस थाना मेहाडा की गठित टीम द्वारा सोशल मीडिया पर आपराधिक गैंग्स को फॉलो करने वालो पर विशेष नजर रखी जा रही है। इस दौरान पुलिस को एक युवक की संदिग्ध गतिविधियां होने पर पुछताछ के लिए हिरासत में लिया।

इस दौरान युवक ने सहयोग करने की बजाय पुलिस से उलझने लगा तथा उग्र होकय शांतिभंग करने लगा। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ढाणी मांगलिया तन बांसियाल निवासी सचिन उर्फ महाकाल को गिरफ्तार कर लिया। थानाधिकारी ने युवाओं को हिदायत दी गयी की आपराधिक गैग्स व अपराधियो को सोशल मीडिया पर फॉलो नही करें अन्यथा पुलिस की ओर से आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में सीआई राममनोहर, एएसआई भोमाराम, कांस्टेबल रोहिताश, कर्मपाल आदि शामिल थे।

Related Articles