[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग का हुआ आयोजन, शिकवे-शिकायत छोड़कर ईश्वर और सतगुरु का शुक्राना करना….सुशीला शर्मा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खेतड़ीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग का हुआ आयोजन, शिकवे-शिकायत छोड़कर ईश्वर और सतगुरु का शुक्राना करना….सुशीला शर्मा

निरंकारी आध्यात्मिक सत्संग का हुआ आयोजन, शिकवे-शिकायत छोड़कर ईश्वर और सतगुरु का शुक्राना करना....सुशीला शर्मा

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मंजीत तंवर

खेतड़ीनगर : केसीसी के सुभाष मार्केट स्थित जैन मंदिर में बुधवार को आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। सरदारशहर से आईं सुशीला शर्मा ने प्रवचन देते हुए कहा कि मनुष्य का जीवन आत्ममंथन और कृतज्ञता से ही श्रेष्ठ बनता है। उन्होंने सतगुरु माता सुदीक्षा महाराज के संदेश सुनाते हुए बताया कि जीवन में शिकवे-शिकायत छोड़कर हर हाल में ईश्वर और सतगुरु का शुक्राना करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि सच्ची आध्यात्मिकता वही है, जिसमें मन सेवा, नम्रता और सहनशीलता के गुणों से परिपूर्ण हो। कार्यक्रम के आयोजक घनश्याम दास ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। मोहित और भारती ने अतिथियों का सम्मान किया। संचालन राजपाल यादव ने किया।

कार्यक्रम के अंत में संतोष शर्मा, राधेश्याम जांगिड़, रघुवीर सिंह, वेद प्रकाश, कृष्ण कुमार, इंद्राज, राजपाल, नंदकिशोर, राकेश, जगदीश मीणा, प्रहलाद पटले, धर्मपाल, चौथमल, पवन कुमार, कविता, सुनीता, भंवरी, गायत्री, विमला, कमला, लता, रेखा, बनारसी, कृष्णा, प्रेमलता, अशोक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लंगर में प्रसाद ग्रहण किया।

Related Articles