विदेशी भाषा में हैं ढेर सारे जॉब्स : जी. एन. सैनी
विदेशी भाषा में हैं ढेर सारे जॉब्स : जी. एन. सैनी
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : विदेशी भाषा शिक्षण संस्थान फॉरेन लैंग्वेज एंड प्लसमेंट स्टूडियो (जी एन एस ) के संस्थापक जी एन सैनी ने हाल ही में जर्मनी सहित 10 यूरोपियन देशों की यात्रा की है। सैनी की यह जर्मनी की ज़ाह जॉब्स एंड भाषा आधारित चतुर्थ यात्रा थी, जिसके दौरान उन्होंने युवाओं के रोजगार के लिए हॉस्पिटैलिटी, गैस्ट्रोनॉमी, कंप्यूटर, ऑटोमोबाइल, स्वास्थ्य और नर्सिंग क्षेत्रों की कंपनियों से एमओयू निष्पादित किए।

जी एन सैनी ने प्रेस वार्ता में बताया कि उन्होंने जर्मनी के 20 से भी ज्यादा शहरों एवं 25 से ज्यादा यूरोपियन शहरों की 60 दिवसीय यात्रा की. यात्रा के दौरान सैनी ने 250 से भी ज्यादा भारतीय प्रोफेसनल्स मुलाकात की जो सैनी जी से जर्मन सीख चुके हैं एवं वहाँ पहले से काम कर रहे हैं, साथ ही अलग अलग देशो के विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स से मुलाकात की।
फॉरेन लैंग्वेज एंड प्लसमेंट स्टूडियो (जी एन एस ) अब तक देश विदश के हजारो लोगो को जर्मन भाषा सीखा चुके हैं, साथ ही राजस्थान के विभिन्न विष्वविद्यालयों, कॉलेजों एवं स्कूलों में भी विदेशी भाषाओं के इंटरनेशनल कोर्सेज चला चुके हैं। हाल ही उन्होंने राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड ( आर के सी एल ) के माध्यम से भी विदेशी भाषाओं के इंटरनेशनल कोर्सेज चला चुके हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930379

