[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवलावास में बाल दिवस धूमधाम से मनाया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़बुहानाराजस्थानराज्य

नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवलावास में बाल दिवस धूमधाम से मनाया

चाचा नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत

देवलावास : नोबल सीनियर सेकेंडरी स्कूल देवलावास में बाल दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम देवलावास और पचेरी बड़ी स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत चाचा नेहरू की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर की गई। मुख्य अतिथि संस्था के डायरेक्टर डॉ. संदीप नेहरा थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में एकेडमिक डायरेक्टर सुमन नेहरा और मैनेजिंग डायरेक्टर शिवम नेहरा मौजूद रहे।

बच्चे देश का भविष्य – अतिथियों का संबोधन
मैनेजिंग डायरेक्टर शिवम नेहरा ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य के कर्णधार हैं और राष्ट्र की नींव इन्हीं के मजबूत हाथों में है। मुख्य अतिथि डॉ. संदीप नेहरा ने संस्थापक एस. एस. नेहरा के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनके आदर्श ही संस्था की प्रगति का आधार हैं। उन्होंने कहा कि चाचा नेहरू बच्चों के प्रिय थे और उनका जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाना बच्चों के प्रति उनके प्रेम को दर्शाता है।

अध्यक्षीय संबोधन में डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा ने संस्थापक के दूरदर्शी विजन और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रति समर्पण पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कम फीस में भी बेहतर शिक्षा और संस्कार देना ही संस्थान का उद्देश्य रहा है।

एकेडमिक डायरेक्टर सुमन नेहरा ने बच्चों को शिक्षा, अनुशासन और करियर के प्रति जागरूक रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि अनुशासन सफलता की पहली सीढ़ी है और नियमित प्रयास से ही लक्ष्य प्राप्त होते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने जीता दिल
कार्यक्रम का संचालन रवि शंकर स्वामी ने किया। छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों—विशेषकर नृत्य प्रस्तुतियों—ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। छोटे बच्चों के प्रदर्शन ने सभी का मन जीत लिया।

समारोह के अंत में डिप्टी डायरेक्टर अशोक शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। संस्था में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को डायरेक्टर डॉ. संदीप नेहरा ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में सभी स्टाफ सदस्य एवं छात्र उपस्थित रहे।

Related Articles