गाय बचाने में अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी कार
बाल-बाल बचा परिवार, लड़की की शादी की खरीदारी कर लौट रहे थे
सूरजगढ़ : ठोठी मार्ग पर बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। चिड़ावा से लड़की की शादी की खरीदारी कर लौट रहा एक परिवार उस समय बाल-बाल बच गया, जब उनकी कार सड़क पर पड़े कंकरों और अचानक सामने आई गाय के कारण अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी।
गनीमत रही कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के बावजूद परिवार के किसी सदस्य को गंभीर चोट नहीं आई। मनोहरपुरा निवासी यह परिवार चिड़ावा से अपनी बेटी की शादी के लिए खरीदारी कर घर लौट रहा था। बलौदा से ठोठी की ओर बढ़ते समय सड़क पर पड़े कंकरों के कारण कार फिसलने लगी। इसी दौरान अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। चालक ने गाय को बचाने का प्रयास किया, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया।संतुलन बिगड़ने के बाद कार सीधे खेतों में जा घुसी। तेज रफ्तार में कार एक बिजली का पोल तोड़ते हुए पलट गई।
हालांकि, इस भीषण दुर्घटना में परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित रहे और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तुरंत राहत कार्य में जुट गए। ग्रामीणों ने बताया कि ठोठी मार्ग पर सड़क पर बिखरे कंकर और आवारा मवेशियों के कारण अक्सर ऐसे हादसे होते रहते हैं। उन्होंने प्रशासन से सड़क की मरम्मत कराने और आवारा पशुओं को नियंत्रित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930042


