खाटू धाम विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
खाटू धाम विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
जनमानस शेखावाटी सवंददाता : नैना शेखावत
सीकर : सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में खाटू धाम विकास कार्यों की प्रगति एवं आगामी कार्ययोजना को लेकर आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम भावना शर्मा तथा उपखंड अधिकारी मोनिका सामोर ने की। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी द्वारा स्वदेश दर्शन योजना–2 के अंतर्गत किए गए निरीक्षण के उपरांत जयपुर में गठित कमेटी के सदस्य भी बैठक में शामिल हुए।
बैठक में पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, पर्यटन विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। खाटू धाम में निरंतर बढ़ रही श्रद्धालु संख्या को ध्यान में रखते हुए भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, पार्किंग क्षमता विस्तार तथा आधारभूत सुविधाओं में सुधार संबंधी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।
नगर पालिका ईओ प्रवीण कुमार ने भीड़ प्रबंधन, सफाई व्यवस्था एवं सुविधाओं के विस्तार संबंधी सुझाव प्रस्तुत किए। एएसपी दीपक गर्ग ने चारों दिशाओं में बड़ी पार्किंग स्थलों के विकास की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। अधिकारियों ने यह भी कहा कि वर्तमान कार्ययोजना की पुनर्समीक्षा कर आवश्यक संशोधनों के साथ विकास कार्यों को शीघ्र लागू किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को बेहतर एवं सुव्यवस्थित सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
एडीएम भावना शर्मा ने निर्देश दिए कि पर्यटन विभाग एवं नगर पालिका तीन दिवस में संयुक्त रूप से स्थल की वास्तविक स्थिति का आकलन कर संशोधित कार्ययोजना प्रस्तुत करें। बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज बाटड़, भाजपा नेता पवन पुजारी, गजानंद कुमावत, श्याम मंदिर कमेटी अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान, मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930188


