धोली डूंगरी में खनन-ब्लास्टिंग विवाद, 12वें दिन भी धरना जारी
तहसीलदार क्षेत्र का मापन करेंगे, जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर अड़े ग्रामीण बोले- सीमा से बाहर हो रहा खनन
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के थोई क्षेत्र स्थित धोली डूंगरी में खनन और ब्लास्टिंग विवाद को लेकर ग्रामीणों का धरना लगातार 12वें दिन भी जारी है। ग्रामीणों की मांग पर तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा, गिरदावर और पटवारी के साथ खनन क्षेत्र का मापन करेंगे। यह कार्रवाई एसडीएम श्रीमाधोपुर अनिल कुमार के निर्देश पर प्रशासनिक और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम करेगी।
ग्रामीणों ने निकाली रैली
इससे पहले ग्रामीणों ने भाजपा नेता श्याम चौधरी और माकपा नेता कैलाश सामोता के नेतृत्व में नारे लगाते हुए रैली निकाली थी। उन्होंने थोई थाना अधिकारी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक करने और तहसीलदार द्वारा मौके पर खनन क्षेत्र की वास्तविक सीमा की पुष्टि कराने की मुख्य मांग की गई थी।
हैवी ब्लास्टिंग से बस्तियों में नुकसान की आशंका
ग्रामीणों का आरोप है कि लीज धारक ने निर्धारित खनिज पट्टे की सीमा से बाहर जाकर अधिक खनन किया जा रहा है। उनका यह भी कहना है कि हैवी ब्लास्टिंग से आसपास की बस्तियों में नुकसान की आशंका बनी हुई है। हालांकि, लीज ऑनर लव कुमार इन आरोपों से इनकार करते हैं। उनका कहना है कि पूरा खनन निर्धारित क्षेत्र में ही हो रहा है और किसी तरह की अवैध या हैवी ब्लास्टिंग नहीं की गई है।
जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने पर अड़े ग्रामीण
खनिज विभाग के कार्य निदेशक हिम्मत सिंह ने भी अपनी प्रारंभिक जांच में खनन को निर्धारित क्षेत्र के भीतर बताया है। उन्होंने किसी प्रकार की भारी ब्लास्टिंग पाए जाने से इनकार किया है। उधर ग्रामीण जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होने तक अपना धरना जारी रखने पर अड़े हुए हैं।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930628

