झुंझुनूं में युवक के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया:चाकू की नोक पर 60 हजार ट्रांसफर करवाए, हरियाणा नंबर की कार में लिफ्ट ली थी
झुंझुनूं में युवक के अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया:चाकू की नोक पर 60 हजार ट्रांसफर करवाए, हरियाणा नंबर की कार में लिफ्ट ली थी
झुंझुनूं : झुंझुनूं शहर से गांव भीमसर जा रहे एक युवक को लिफ्ट देने के बहाने अपहरण कर लिया गया। बदमाशों ने चाकू की नोक पर युवक को बंधक बनाया, जान से मारने की धमकियां दीं और फोनपे के जरिए उससे 60,000 की रकम जबरन वसूल ली। यहीं नहीं, ब्लैकमेलिंग के लिए उसका अश्लील वीडियो भी बनाया गया। पीड़ित युवक शाहिद खान की शिकायत पर कोतवाली थाने में अपहरण, जबरन वसूली और धमकी की गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।
बलेनो में लिफ्ट दी
युवक मंडावा मोड़ पर वाहन का इंतजार कर रहा था, तभी HR 25 नंबर की मारुति बलेनो कार रुकी और चालक ने लिफ्ट देने के बहाने उसे बैठा लिया। कार में सवार बताया चूरू बाइपास पर कोई काम, फिर बाइपास ही चलेंगे। चूरू बाइपास पर कार में दो युवक और सवार हो गए। जिन्होंने पीपली चौक के पास चाकू की नोक पर युवक को बंधक बना लिया। मंड्रेला रोड़ की तरफ ले गए और 1 लाख की मांग की।
60 हजार रुपए ट्रांसफर करवाए
डर के मारे युवक ने अपने परिचितों को फोन किया और आरोपियों के बताए नंबर पर 10,000, 15,000, 30,000 और 5,000 की किश्तों में कुल 60,000 फोनपे से भेज दिए। आरोपियों ने पीड़ित का अश्लील वीडियो भी बनाया और उससे ‘गलत बातें’ बुलवाईं, ताकि भविष्य में उसे ब्लैकमेल किया जा सके।आरोपियों की पहचान: आरोपियों में से एक ने खुद को राजगढ़ का अमित बताया और फाइनेंस का काम करने की बात कही। बातचीत में अनीश और हेमंत नामक दो अन्य नाम भी सामने आए हैं।
चाकू दिखाकर मांगी फिरौती
भीमसर निवासी शाहिद खान (पुत्र अनवर खान) ने पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि घटना 13 नवंबर की शाम करीब 6 बजे की है। काम से लौटकर वह मंडावा मोड़ पर गांव जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी एक मारुति ब्लेनो कार उसके पास रुकी। चालक ने भीमसर जाने की बात कहकर उसे कार में बैठा लिया।
कार में बैठते ही साजिश शुरू हो गई। रास्ते में एक और युवक कार में बैठ गया। चालक बहाना बनाकर कार को चूरू बाईपास और फिर पीपली चौक के पास ले गया। यहीं पर तीन अन्य युवक चाकू लेकर कार में घुस आए और शाहिद को बीच में दबोच लिया। कार को तुरंत मंड्रेला रोड की तरफ ले जाया गया।
पीड़ित ने बताया, “सभी ने मुझे जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर जिंदगी चाहिए तो बिना घर वालों को बताए ₹1 लाख का इंतजाम करो।” दहशत के माहौल में शाहिद ने रिश्तेदारों से मदद मांगी और उनके कहने पर ₹60,000 की रकम फोनपे के जरिए बदमाशों को ट्रांसफर कर दी। जांच अधिकारी नरेंद्र का कहना है। एफआईआर कर ली गई है। आरोपियों की पहचान के लिए तकनीकी और मानवीय स्रोतों से जांच की जा रही है। फोनपे ट्रांजैक्शन और कार के HR 25 नंबर के आधार पर आरोपियों की लोकेशन ट्रेस करने की कार्रवाई की जा रही है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19








Total views : 1930264

