पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिन पर 1406 यूनिट रक्त संग्रहित
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में डॉ. शर्मा ने 49वीं बार किया रक्तदान
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
नवलगढ़ : पूर्व चिकित्सा मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा के जन्मदिन पर सेवाज्योति अस्पताल में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। युवा विकास मंच व टीम डॉ. राजकुमार शर्मा के सौजन्य से हुए आयोजन में बड़ी संख्या में डॉ. शर्मा के समर्थकों व कार्यकर्त्ताओं की भीड़ उमड़ी। इससे पहले डॉ. राजकुमार शर्मा ने बाबा रामसा पीर के मंदिर में धोक लगाई और उसके बाद सेवाज्योति अस्पताल पहुंचे। युवा विकास मंच के कार्यकर्त्ताओं ने बैंड बाजे, पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के साथ डॉ. शर्मा का स्वागत किया। जोश में पहुंचे 1562 रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।

इसके बाद डॉ. राजकुमार शर्मा ने कार्यकर्त्ताओं की रक्तदाताओं की हौसला आफजाई की। शिविर में जयपुर, झुंझुनूं, नवलगढ़ और सीकर से आई 9 टीमों ने 1406 यूनिट रक्त संग्रहित किया। डॉ. शर्मा ने कहा कि हर रक्तदाता परिवार के सदस्य की तरह है। ये रक्त जरुरतमंद को मिलेगा। रक्तदान का पुण्य मिलेगा। एक यूनिट रक्त एक व्यक्ति की जिंदगी बचाता है और एक व्यक्ति की जिंदगी एक परिवार की जिंदगी होती है। जब रक्तदान के लिए युवाओं को प्रेरित करना शुरू किया था, तब से लेकर आज तक नवलगढ़ में रक्तदान शिविर एक क्रांति के रूप में बन चुके है। युवा रक्तदान में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं। बेटियां भी रक्तदान करने में पीछे नहीं हैं।
डॉ. शर्मा ने कार्यकर्त्ताओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया। समर्थकों ने डॉ. शर्मा को हल, गदा और तलवार भेंटकर जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद एक ही बैड पर डॉ. राजकुमार शर्मा के साथ उनके छोटे भाई डॉ. राजपाल शर्मा ने रक्तदान किया। डॉ. शर्मा ने शुक्रवार को 49वीं बार रक्तदान किया। इसके बाद डॉ. राजकुमार समर्थकों के साथ केक काटा। सभी ने डॉ. राजकुमार शर्मा को केक व मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, सरपंचगण समेत अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्यजन मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930047


