राजगढ़ में NSS का द्वितीय शिविर आयोजित:नशा मुक्ति, स्वच्छता और सड़क सुरक्षा पर दिया संदेश
राजगढ़ में NSS का द्वितीय शिविर आयोजित:नशा मुक्ति, स्वच्छता और सड़क सुरक्षा पर दिया संदेश
सादुलपुर : राजकीय महाविद्यालय राजगढ़, चूरू की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा वर्तमान सत्र का दूसरा एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम और जन गण मन के सामूहिक गायन के साथ हुई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता गोस्वामी के निर्देशन में स्वयंसेवकों और स्वयंसेविकाओं ने समूह बनाकर विभिन्न कार्य निर्धारित किए। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में श्रमदान करते हुए साफ-सफाई का कार्य किया।
इस द्वितीय शिविर की मुख्य थीम गोद ली गई बस्ती सुभाष नगर दमामिया मोहल्ला में नशा मुक्ति अभियान चलाना था। छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर से लेकर बस्ती तक नशा मुक्ति के नारे लगाते हुए नशे से दूर रहने का संदेश दिया। स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण के लिए आंकड़े एकत्र किए और आमजन को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया।
इसके पश्चात बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। इसमें कार्यक्रम प्रभारी डॉ. अनीता गोस्वामी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता और अखंडता पर युवा शक्ति का आह्वान करते हुए प्रेरणादायी व्याख्यान दिया। महाविद्यालय के सहयोगी डॉ. नरेश कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने भारत सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय द्वारा जारी कानूनी दिशा-निर्देशों और नियमों के बारे में विस्तार से बताया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1930017


