[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चिड़ावा में अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी:बिजली की अंडरग्राउंड लाइन बाहर निकली, ईओ ने सहयोग की अपील की


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चिड़ावा में अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी:बिजली की अंडरग्राउंड लाइन बाहर निकली, ईओ ने सहयोग की अपील की

चिड़ावा में अतिक्रमण हटाओ अभियान दूसरे दिन भी जारी:बिजली की अंडरग्राउंड लाइन बाहर निकली, ईओ ने सहयोग की अपील की

चिड़ावा : चिड़ावा शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार को शुरू हुआ था और यह दूसरे दिन भी जारी है। पिलानी बाईपास चौराहे से शुरू हुआ यह अभियान धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। अभियान की धीमी गति का मुख्य कारण सड़क के किनारों पर मिट्टी का अधिक ऊंचाई पर जमा होना है। मिट्टी हटाने के दौरान सड़क के नीचे बिछाई गई बिजली की अंडरग्राउंड लाइन बाहर निकल आई।

नगरपालिका जेईएन आकाश जांगिड़ ने बताया कि यह लाइन मिट्टी में काफी ऊंचाई पर दबी हुई थी, जिसके कारण मिट्टी हटाते समय यह बाहर आ गई। नगरपालिका ने पोल शिफ्टिंग और बिजली के तारों के संबंध में बिजली विभाग को सूचित कर सहयोग की अपील की है। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने और सड़कों को चौड़ा करने के उद्देश्य से यह अतिक्रमण अभियान शुरू किया गया है। इसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है, क्योंकि अतिक्रमण करने वाले लोग अब स्वयं ही अपने अतिक्रमण हटा रहे हैं।

नगरपालिका ईओ रोहित मील ने नागरिकों से अभियान में सहयोग की अपील की है, ताकि शहर की सूरत बदल सके और यातायात सुगम हो। यह अभियान प्रतिदिन दोपहर दो बजे तक चलाया जाएगा। आज मंड्रेला तिराहे तक अतिक्रमण हटाने का कार्य किया जाएगा, जिसके लिए नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी, दो जेसीबी और पांच ट्रैक्टर मौके पर मौजूद हैं।

Related Articles