[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सुजानगढ़ में 25 करोड़ की ड्रेनेज योजना:पहले चरण के वर्क ऑर्डर जारी, दो साल में डलेगी मुख्य बाजार में लाइन


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सुजानगढ़ में 25 करोड़ की ड्रेनेज योजना:पहले चरण के वर्क ऑर्डर जारी, दो साल में डलेगी मुख्य बाजार में लाइन

सुजानगढ़ में 25 करोड़ की ड्रेनेज योजना:पहले चरण के वर्क ऑर्डर जारी, दो साल में डलेगी मुख्य बाजार में लाइन

सुजानगढ़ : लंबे इंतजार के बाद सुजानगढ़ ड्रेनेज योजना को हरी झंडी मिल गई है। योजना के वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं। पहले चरण में दो वर्ष की अवधि में 25 करोड़ रुपए के कार्य पूरे किए जाएंगे।

सभापति नीलोफर गौरी ने बताया- वर्ष 2022-23 में नगर परिषद की ओर से 78 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाकर सरकार को भेजी गई थी। उस समय सरकार ने बजट घोषणा में इस योजना को स्वीकृति प्रदान की थी। उन्होंने कहा कि सरकार बदलने के बाद योजना में कुछ विलंब हुआ, लेकिन अब टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद वर्क ऑर्डर जारी कर दिए गए हैं।

पहले फेज में चापटिया तलाई, बस स्टैंड, स्टेशन रोड, मुख्य बाजार, नया बास और गेनानी क्षेत्र में ड्रेनेज लाइन बिछाने का कार्य होगा। सभापति ने उम्मीद जताई कि योजना पूर्ण होने पर शहर को लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या से स्थायी राहत मिलेगी।

Related Articles