[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खाटूश्यामजी में एक ही दिन में दो अलग-अलग घटनाएं:पेड़ से गिरने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, सड़क किनारे मिला अज्ञात शव; पुलिस जांच में जुटी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़दांतारामगढ़राजस्थानराज्यसीकर

खाटूश्यामजी में एक ही दिन में दो अलग-अलग घटनाएं:पेड़ से गिरने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, सड़क किनारे मिला अज्ञात शव; पुलिस जांच में जुटी

खाटूश्यामजी में एक ही दिन में दो अलग-अलग घटनाएं:पेड़ से गिरने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, सड़क किनारे मिला अज्ञात शव; पुलिस जांच में जुटी

दांतारामगढ़ : दांतारामगढ़ उपखंड के खाटूश्यामजी क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं। इनमें एक युवक की पेड़ से गिरने से मौत हो गई, जबकि दूसरे मामले में सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है। पहली घटना खाटूश्यामजी सदर थाना क्षेत्र के नाडा चारणवास गांव में हुई। यहां खेत में पेड़ की टहनियां काटते समय 40 वर्षीय जयराम बाजिया पुत्र मंगलाराम (निवासी नाडा चारणवास) पेड़ से गिर गए। इस हादसे में जयराम बाजिया की मौके पर ही मौत हो गई। परिजन उन्हें उपजिला अस्पताल खाटूश्यामजी ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हेड कांस्टेबल द्वारका प्रसाद ने पंचनामे की कार्रवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया। दूसरी घटना खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र में सामने आई, जहां अलोदा तिराहे के पास सड़क किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला। सूचना पर खाटूश्यामजी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उपजिला अस्पताल भिजवाया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस अज्ञात युवक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है।

Related Articles