सूरजगढ़ में वन विभाग की कार्रवाई:खेजड़ी की लकड़ी का अवैध परिवहन करते पकड़ा
सूरजगढ़ में वन विभाग की कार्रवाई:खेजड़ी की लकड़ी का अवैध परिवहन करते पकड़ा
सूरजगढ़ : सूरजगढ़ क्षेत्र में मंगलवार को वन विभाग की टीम ने खेजड़ी की लकड़ी के अवैध परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। विभाग ने कासनी-जीवनसर मार्ग पर एक पिकअप वाहन को रोककर जांच की, जिसमें हरि और गीली खेजड़ी की लकडियां भरी हुई पाई गईं। टीम ने मौके पर ही वाहन को जब्त कर लिया और चालक के खिलाफ राजस्थान फॉरेस्ट एक्ट 1953 के तहत मामला दर्ज किया गया।
यह कार्रवाई झुंझुनूं वन विभाग के उप वन संरक्षक गुलझारी लाल जाट और सहायक वन संरक्षक कमल चंद के निर्देशन में की गई। चिड़ावा की क्षेत्रीय वन अधिकारी सुमन कुमारी के नेतृत्व में गठित टीम में फॉरेस्टर मुकेश कुमार, सुधीर, वनरक्षक प्रकाश आनंद बुडानिया और वाहन चालक अमरचंद सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे। विभागीय जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन हरियाणा की ओर लकड़ी लेकर जा रही थी। जांच के दौरान चालक प्रदीप कुमार निवासी गांव दोबड़ा तहसील सूरजगढ़ से पूछताछ की गई। प्रारंभिक पूछताछ के बाद चालक को जमानत पर छोड़ दिया गया, जबकि पिकअप वाहन को सीज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
वन विभाग ने सूरजगढ़ चिड़ावा और आसपास के ग्रामीण इलाकों में विशेष निगरानी बढ़ा दी है। विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे खेजड़ी या अन्य संरक्षित वृक्षों की अवैध कटाई और परिवहन की जानकारी तुरंत वन विभाग को दें, ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को और मजबूती मिल सके।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1920824


