दिन भर धूल उड़ाते दौड़ रहे हैं ओवरलोड डंफर
प्रशासन की मिलीभगत के चलते नहीं हो रही नियमों की पालना, ग्रामीण बोले अब गांव से नहीं गुजरने देंगे ओवरलोड डम्फर
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अनिल शर्मा
शिमला : दुधवा शिमला व रंवा रोड पर दिनभर डस्ट, रोड़ी व आयरन पत्थरों से ओवरलोड भरे हुए डंफर तेज गति से दौड़ते रहते हैं। जिसके कारण दिनभर सड़क पर धूल के गुब्बार उड़ते रहते हैं। इस रोड के दोनों तरफ रहने वाले परिवारों का जीना दुर्भर हो गया है। तथा हर परिवार में दमा, स्वास, एलर्जी की बीमारी से लोग ग्रसित हो रहे हैं। इस मार्ग पर क्रेशर संचालक कभी भी पानी का छिड़काव नहीं करवाते है।जबकि दुधवा व गोरीर में पानी का नियमित छिड़काव भी होता है।
शिमला ग्राम में आज तक एक दफा भी पानी का छिड़काव नहीं करवाया गया है। जिसके कारण यहां पर दिन प्रतिदिन एलर्जी श्वास व दमा की बीमारी से लोग ग्रसित होते जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत अनेक बार मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन से भी की है लेकिन आज तक भी अधिकारियों ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया है। तथा इस मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में चल रहे डंफरों पर कोई पाबंदी नहीं लगाई। जबकि नियमानुसार डस्ट, रोड़ी लेकर जो भी डंफर या ट्रैक्टर गुजरते हैं उनको ढककर ले जाने के आदेश हैं लेकिन एक भी डंफर, ट्रक, टैक्टर चालक इसकी पालना नहीं करता है। तथा न हीं क्रेशर मालिक पानी का छिड़काव ही करवाते हैं, जबकि पानी का छिड़काव भी करना अनिवार्य है लेकिन शिमला ग्राम में आज तक एक दफा भी पानी का छिड़काव नहीं करवाया है l
अब ग्रामीणों ने पुनः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जिला कलेक्टर अरुण गर्ग तथा खेतड़ी उपखण्ड अधिकारी सुनील चौहान तथा जिला परिवहन अधिकारी खेतड़ी तथा सरकार के पोर्टल 181 पर शिकायत कर इन डंफरों पर रोक लगाने तथा इस क्षेत्र में भी सड़क पर नियमित पानी का छिड़काव करवाने की मांग की है। ताकि दमा श्वास व एलर्जी के रोग पर रोक लग सके। ग्रामीणों ने पत्र में लिखा है कि यदि शीघ्र ही ओवरलोड डफरों पर अंकुश नहीं लगाया गया ओर सड़क पर पानी का छिड़काव शुरू नहीं किया गया तो ग्रामीण गांवों के अंदर से ओवरलोड वाहनों को गुजरने नहीं देंगे। तथा एक सप्ताह बाद शिमला दूधवा मार्ग को जाम करेंगे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1920668


