शेखावाटी के त्रिवेणी संगम ग्राम ऊंटवालिया के सभागार से 16नवम्बर को बाजरा डे मनाने का आह्वान। एडवोकेटरामेश्वर प्रजापति
शेखावाटी के त्रिवेणी संगम ग्राम ऊंटवालिया के सभागार से 16नवम्बर को बाजरा डे मनाने का आह्वान। एडवोकेटरामेश्वर प्रजापति
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान
चुरु : जिला मुख्यालय के निकट वृत्ति चूरु सीकर झुंझुनूं की सिमाओं से सटा त्रिवेर्णी के संगम पर स्थित ग्राम ऊंटवालिया के सभागार से मुख्य वक्ता एडवोकेट रामेश्वर प्रजापति जिला अध्यक्ष सीवील राइट सोसायटी चुरु ने शेखा वाटी अंचल की सभी छोटी बड़ी शाला प्रधानो़ं से प्रार्थना सभा में बच्चों को संदेश प्रसारण कर आगामी 16नवम्बर 2025 रविवार को बाजरा डे मनाने की शुरुआत इस प्रांगण से मंच से समस्त जिलों में सुचित करते हुए की ।उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंशा अनुरूप आह्वान को सुस्वास्थ्य और शैक्षणिक विकास के लिए बच्चों द्वारा ये संदेश घर घर पहुंचाने का कार्य उप स्वास्थ्य केन्द्र और आंगनबाड़ी को भी अभियान के क्रियान्वयन करने की जनहित में अपील की है।

उन्होंने खास तौर से बालिकाओं से कहा रविवार को बाजरा के विभिन्न व्यंजनों से बाजरा डे मनाना है। बाजरा निरोग है सस्ता पोष्टिक आसानी से उपलब्ध है बच्चों के सु स्वास्थ्य में दही बाजरा की रोटी का सर्वोच्च स्थान है इस अभियान की शुरुआत कार्यक्रम के प्रांगण से की।उन्होंने बच्चों को संस्कारित शिक्षा देते हुए कहा कि अर्धवार्षिक परीक्षा विद्यार्थी के योग्यता की मापक है सुबह तीन घंटे घर पर पढ़कर शाला आने का बच्चों ने स्वैच्छिक संकल्प लिया। प्रजापति ने अभावों को ताकत बना कर आगे बढ़ ने वालों के उदाहरण में बराक ओबामा के काले रंग, लाल बहादुर शास्त्री की कम लम्बाई, ऐ पी जे अब्दुल कलाम साहब की गरिबी, स्वामी केशवानंद सम्पूर्ण अभाव की ताकत को जिद के रुप में लेकर ऊंचाईयों को छू लेंने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुर्व जिला शिक्षा अधिकारी तनु राम माहिच ने विद्यार्थियों से कड़ी मेहनत अनुशासन से बढ़कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
शाला प्राचार्य सुनील शर्मा ने बच्चों को टच स्क्रीन मोबाईल से होने वाले नुकसानों से अवगत करवाते हुए आगन्तुक अतिथियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में यथा स्थान प्रधानाचार्य विपुल शर्मा, जग देवी, सविता पुनिया, शंकर लाल स्वामी, रेणु कुमारी,किरण कुमावत, संतोष मीणा,सुगना राम,पुनम विजय ने सहभागिता दी। कार्यक्रम का संचालन वासुदेव शर्मा ने किया।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 2010893


