खेत में कीटनाशक छिड़काव के बाद महिला की मौत:पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा, पति और बेटा भी साथ में कर रहे थे कृषि कार्य
खेत में कीटनाशक छिड़काव के बाद महिला की मौत:पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा, पति और बेटा भी साथ में कर रहे थे कृषि कार्य
सांडवा : बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में कीटनाशक के छिड़काव के बाद बीमार हुई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। महिला खेत में कृषि कार्य करते समय कीटनाशक दवा के संपर्क में आने से बेहोश हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सांडवा थाना पुलिस के अनुसार जोगलसर निवासी रामनिवास (45) पुत्र पन्नाराम प्रजापत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 4 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे वे अपने खेत में कृषि कार्य कर रहे थे। उनकी पत्नी राधा देवी शकरकंदी की फसल में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर रही थीं।
इसी दौरान राधा देवी अचानक कीटनाशक के असर से बेहोश हो गईं। रामनिवास और उनके पुत्र हुक्माराम जो पास में ही काम कर रहे थे, तुरंत राधा देवी के पास पहुंचे। उन्होंने देखा कि राधा देवी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही थीं। इसके बाद रामनिवास, उनके पुत्र, भाई मदनलाल और उसकी पत्नी संतोष ने मिलकर राधा देवी को इलाज के लिए बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया।
अस्पताल में इलाज के दौरान कल शाम करीब 5 बजे राधा देवी की मौत हो गई। आज सुबह सांडवा थाना के हेड कांस्टेबल कुंभाराम पीबीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया और मर्ग (आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट) दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19






Total views : 1930421

