[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बिसाऊ में निराश्रित गोवंश को गोशाला भेजने की मांग


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़बिसाऊराजस्थानराज्य

बिसाऊ में निराश्रित गोवंश को गोशाला भेजने की मांग

पिंजरापोल सोसाइटी ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन दिया, गो संरक्षण का लिया था निर्णय

जनमानस शेखावाटी सवंददाता : अंसार मुज्तर

बिसाऊ : बिसाऊ में पिंजरापोल सोसाइटी की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने मंगलवार को नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश वर्मा को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन शहर में निराश्रित गोवंश को गोशाला पहुंचाने की मांग को लेकर दिया गया। गोशाला संयोजक कपिलेश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी से मुलाकात की। इसमें कार्यकारिणी के सचिव विलास सैनी और कोषाध्यक्ष मुरारी जोशी शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने शहर में निराश्रित गोवंश को गोशाला भेजने की अपील की।

अधिशासी अधिकारी सुरेश वर्मा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि निराश्रित गोवंश को जल्द पकड़कर गोशाला पहुंचाने की कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि शहर में घूमते असहाय गोवंश के कारण आम राहगीर परेशान हैं। बिसाऊ पिंजरापोल सोसाइटी की नवनिर्वाचित कमेटी ने अपनी पहली बैठक में इन गोवंश के संरक्षण का निर्णय लिया था। गोशाला संयोजक कपिलेश शर्मा ने सभी नगर वासियों से भी अपील की है कि वे इस सकारात्मक पहल में गोशाला का साथ दें।

Related Articles