[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

भाऊजी की ढाणी में अनूठा पुरातन विद्यार्थी स्नेह मिलन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
टॉप न्यूज़राजस्थानराज्यलक्ष्मणगढ़सीकर

भाऊजी की ढाणी में अनूठा पुरातन विद्यार्थी स्नेह मिलन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

भाऊजी की ढाणी में अनूठा पुरातन विद्यार्थी स्नेह मिलन एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम

लक्ष्मणगढ़ : लक्ष्मणगढ़ के निकट बाटड़ानाऊ गांव के राजकीय विद्यालय के 1968-69 सत्र के विद्यार्थियों का 57 वर्ष बाद पुरातन विद्यार्थी स्नेह मिलन भाऊजी की ढाणी स्थित होटल बाम्बे में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में शतायु शिक्षक केशरदेव ‘मीरण’ के सानिध्य में 106 में से 74 पुरातन विद्यार्थी शामिल हुए। मीरण ने आयोजन को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया। सम्मेलन में “उत्तर अवस्था में जीवन”, “भावी जल संकट” और “वरिष्ठजन: एक धरोहर” जैसे विषयों पर विचार साझा किए गए तथा परंपरागत जल स्रोतों के संरक्षण का प्रस्ताव पारित हुआ।

इस अवसर पर विद्यार्थियों के जीवन परिचय पर आधारित स्मारिका का विमोचन किया गया। वक्ताओं ने इसे जीवन का दुर्लभ अनुभव बताते हुए समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण कर “एक व्यक्ति, एक पेड़” अभियान से जुड़ने की शपथ ली गई। सभी को एक-एक पौधा भेंट किया गया। आयोजन की सफलता पर रसूलबक्स खोखर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Related Articles