[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने दो एमओयू किए, छात्रों को मिलेगा उद्योग जगत का अनुभव


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़बीकानेरराजस्थानराज्य

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने दो एमओयू किए, छात्रों को मिलेगा उद्योग जगत का अनुभव

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय ने दो एमओयू किए, छात्रों को मिलेगा उद्योग जगत का अनुभव

बीकानेर : बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय (बीटीयू) ने उद्योग और तकनीकी शिक्षा के बीच सहयोग को मजबूत बनाने के लिए दो महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए हैं। पहला एमओयू कंटिन्युअस एक्सीलेंस प्रा. लि., जोधपुर के साथ और दूसरा अक्युलैब रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मोरबी (गुजरात) के साथ हुआ।

इन समझौतों के तहत छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण, अनुसंधान, इंटर्नशिप और उद्योग से जुड़ी गतिविधियों का लाभ मिलेगा। एमओयू पर हस्ताक्षर कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग, डॉ. सुशील भंडारी और कमलेश (निदेशक, अक्युलैब) ने किए।

कुलगुरु प्रो. गर्ग ने कहा कि यह सहयोग छात्रों के कौशल विकास और शोध कार्यों को नई दिशा देगा। उन्होंने बताया कि आधुनिक माइनिंग और सिरेमिक टेक्नोलॉजी में एआई, मशीन लर्निंग और स्मार्ट सिस्टम्स पर संयुक्त कार्य किया जाएगा।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षाविद और उद्योग से जुड़े विशेषज्ञ मौजूद रहे। प्रो. गर्ग ने कहा, “यह एमओयू उद्योग और अकादमिक जगत के बीच एक प्रभावी सेतु के रूप में कार्य करेगा।”

Related Articles