खरखड़ा देवरान में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा:महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, नगर भ्रमण पर निकले बजरंग बली, गूंजे जयकारे
खरखड़ा देवरान में नवनिर्मित हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा:महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, नगर भ्रमण पर निकले बजरंग बली, गूंजे जयकारे
खेतड़ी : खेतड़ी उपखंड के जसरापुर क्षेत्र के खरखड़ा देवरान में नवनिर्मित श्री हनुमान मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली, जिसका ग्रामीणों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। समारोह में यज्ञ-हवन और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान भी आयोजित किए गए।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले श्री हनुमान जी की मूर्ति को ट्रैक्टर-ट्रॉली में सजाकर नगर भ्रमण करवाया गया। डीजे पर हनुमान भजनों की धुन पर नृत्य करते हुए महिलाएं जयकारे लगा रही थीं। यह कलश यात्रा मोहल्लों और मुख्य बस स्टैंड से होकर गुजरी, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। यह नवनिर्मित मंदिर खरखड़ा देवरान वार्ड नंबर 1 में चौमुखा भेरूजी मंदिर के पुराने कुएं के पास स्थित है। इसका निर्माण स्वर्गीय बृजलाल शर्मा एवं स्वर्गीय अणची देवी के बेटे बनवारी लाल, वैद्य महावीर प्रसाद, सुमेर चंद और मुरारी लाल के आर्थिक सहयोग से किया गया है।
मंदिर परिसर पहुंचने पर कलश स्नान, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, हवन में पूर्णाहुति, हनुमान जी की ज्योत और आरती जैसे मुख्य अनुष्ठान संपन्न हुए। इसके पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया।
इन अनुष्ठानों से पूर्व, पंडित प्रदीप शर्मा के आचार्यत्व में सहयोगी पंडित प्रकाश चंद शास्त्री, पंडित श्रीराम शर्मा, पंडित नीलेश शर्मा और पंडित भल्ली शर्मा ने गणेश मातृका, सर्वतः मंडल और नवग्रह पूजन राम दरबार के सम्मुख करवाया। हनुमान जी की मूर्ति को जलाधिवास, पुष्पाधिवास, मिष्ठानाधिवास, वनस्पति वास और शैयाधिवास भी कराया गया।
समारोह में मुख्य यजमान के रूप में सुनील एवं विजया देवी, सुमेरचंद शर्मा एवं सरोज देवी, मुरारी लाल शर्मा एवं संतोष देवी, अनिल एवं कांता देवी, दीपक एवं ज्योति देवी, सिद्धार्थ एवं बबीता देवी, राकेश एवं अंजू देवी, संदीप एवं प्रीति देवी, यश एवं करिश्मा देवी, तथा अनिल मिश्रा एवं राधा देवी ने विधिवत पूजन करवाया।
इस अवसर पर महंत शंभू दास महाराज, गणेश नारायण, पूर्व सरपंच ग्यारसी लाल सिराधना, रामेश्वर लाल, प्रभु दयाल, मालीराम, घीसाराम योगी, राकेश, राजू, पूर्व सरपंच राजेश धेदड़, श्याम सुंदर, शिवकुमार सुरेलिया, छगनलाल शर्मा, डॉक्टर गिरधारी लाल पांडे, श्याम सुंदर शर्मा, राकेश गुप्ता, कैलाश नाई, पिंकी सैनी, देवेंद्र, शिवा, रुद्रांशी, आयुष, आर्यन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण मौजूद रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1920889


