झुंझुनूं कलेक्ट्रेट में एक साथ गाया वंदे मातरम्:कलेक्टर बोले- हमारी भावना समाज को लौटाने की होनी चाहिए
झुंझुनूं कलेक्ट्रेट में एक साथ गाया वंदे मातरम्:कलेक्टर बोले- हमारी भावना समाज को लौटाने की होनी चाहिए
झुंझुनूं : राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिलेभर में सोमवार को कई प्रोग्राम हुए। इसी के तहत सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रोग्राम में सामूहिक ‘वंदे मातरम्’ गायन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। राष्ट्रप्रेम की धुनों से गूंजते माहौल में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी और नागरिकों ने एक स्वर में राष्ट्रगीत गाया और एकता, स्वावलंबन व समर्पण का संदेश दिया।

कलेक्टर ने दिलाई आत्मनिर्भरता की शपथ
कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने सभी को आत्मनिर्भरता की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि हर सरकारी कर्मचारी को सेवा भाव से कार्य करते हुए समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। ‘हमारा लक्ष्य केवल व्यक्तिगत प्रगति नहीं, बल्कि समाज को कुछ लौटाने की भावना होनी चाहिए’। कलेक्टर ने शासनिक पारदर्शिता, जनसहभागिता और सेवा भाव को सुशासन की कुंजी बताया। इस अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक विप्लव न्योला, एडीएम, एसडीएम, पुलिस अधिकारी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, अभिभाषक संघ के प्रतिनिधि और आमजन मौजूद रहे।
सभी ने एक साथ ‘शिक्षा को हां, बाल विवाह को ना’ का संकल्प लिया। युवाओं को जागरूक करने के लिए तैयार किए गए विशेष पोस्टर का विमोचन कलेक्टर डॉ. गर्ग और विप्लव न्योला ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने विशेष देशभक्ति झांकी और तिरंगा रैली भी निकाली। तीन रंगों से सजे परिधान और देशभक्ति नारों के साथ बच्चों की यह रैली पूरे परिसर में राष्ट्रप्रेम की नई ऊर्जा भर गई। रैली में ‘जय हिंद’, ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे गूंजते रहे।
देश
विदेश
प्रदेश
संपादकीय
वीडियो
आर्टिकल
व्यंजन
स्वास्थ्य
बॉलीवुड
G.K
खेल
बिजनेस
गैजेट्स
पर्यटन
राजनीति
मौसम
ऑटो-वर्ल्ड
करियर/शिक्षा
लाइफस्टाइल
धर्म/ज्योतिष
सरकारी योजना
फेक न्यूज एक्सपोज़
मनोरंजन
क्राइम
चुनाव
ट्रेंडिंग
Covid-19







Total views : 1921152

