[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बघेला गांव में कुंड में गिरा सेही का रेस्क्यू:रेस्क्यूअर ने रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा, बीड़ के जंगलों में छोड़ा गया


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसादुलपुर

बघेला गांव में कुंड में गिरा सेही का रेस्क्यू:रेस्क्यूअर ने रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा, बीड़ के जंगलों में छोड़ा गया

बघेला गांव में कुंड में गिरा सेही का रेस्क्यू:रेस्क्यूअर ने रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा, बीड़ के जंगलों में छोड़ा गया

सादुलपुर : सादुलपुर के बघेला गांव में दादा नेताजी मंदिर प्रांगण में बने कुंड में एक सेही (पोरक्यूपाईन) गिर गया। ग्रामीणों की सूचना पर नरेंद्र सांगवान ने उसे रेस्क्यू किया, जिसके बाद वन विभाग ने उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव वालों ने तुरंत नरेंद्र सांगवान को सूचना दी।

सेही के रेस्क्यू के बाद वन विभाग के सुरेंद्र सिंह फौजी को सूचना दी गई। उन्होंने तुरंत विभागीय टीम को मौके पर भेजा।टीम ने रेस्क्यू किए गए सेही को वन विभाग को सौंपा, जिसके बाद उसे लीलकी बीड़ के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

Related Articles